छत्तीसगढ़ में पहले फेज के इलेक्शन के लिए राजनीतिक दल अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ गए हैं. इस क्रम में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की फौज आज 18 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा करेगी. इन सभाओं में बीजेपी के लिए केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, उमा भारती, रामकृपाल यादव व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा मतदाताओं से वोट की अपील करेंगे. बता दें पहले चरण के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि दोनों ही चरणों के लिए मतगणना 11 दिसंबर को होगी.
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कायर्क्रम
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर 29 अक्टूबर को राजनांदगांव जिले के स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगी. स्मृति ईरानी अपने तय कार्यक्रम के तहत दोपहर 2.45 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगी और हेलिकॉप्टर से राजनांदगांव जिले के स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होने रवाना होंगी. ईरानी दोपहर 3.15 बजे डोंगरगढ़, शाम 4.05 बजे डोंगरगांव और शाम 4.55 बजे राजनांदगांव में आमसभा को संबोधित करेंगी. वह शाम 5.45 बजे रायपुर पहुंचेंगी और शाम 7 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगी.
नक्सलियों के गढ़ में गरजेंगे रविशंकर प्रसाद
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज सुबह 10 बजे हेलिकाप्टर से किरंदुल रवाना होंगे. सुबह 11.30 बजे किरंदुल विधानसभा दंतेवाड़ा में आमसभा को संबोधित करेंगे. केन्द्रीय मंत्री दोपहर 1 बजे किरंदुल से प्रस्थान कर दोपहर 1.50 बजे मोहला मानपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 2.45 बजे मोहला मानपुर से प्रस्थान कर अंबागढ़ चौकी में दोपहर 3.10 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे. केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शाम 4.05 अंबागढ़ चौकी से प्रस्थान कर शाम 4.40 बजे रायपुर पहुंचेंगे. शाम 7.40 बजे दिल्ली रवाना होंगे.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ चुनावः नामांकन पत्र खरीदने पहुंचे इस नेताजी के अनोखे अंदाज से सब रह गए हैरान
इनके अलावा केन्द्रीय मंत्री उमा भारती पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9.30 बजे नागपुर से प्रस्थान कर हेलिकॉप्टर से 10.15 बजे खैरागढ़ पहुंचेंगी. जहां दोपहर 12 बजे आमसभा को संबोधित करेंगीं. दोपहर 1.30 बजे हेलिकॉप्टर से नागपुर रवाना होंगी. वहीं, केन्द्रीय राज्य मंत्री राम कृपाल यादव अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 8.40 बजे रायपुर पहुंचेंगे. वे सुबह दस बजे हेलिकॉप्टर से कांकेर रवाना होंगे. सुबह 11 बजे कांकेर में आमसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1 बजे पखांजुर में आमसभा को संबोधित करेंगे. भोजन उपरांत भानुप्रतापपुर रवाना होंगे. दोपहर 3 बजे भानुप्रतापपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे. वह शाम 5.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे और शाम 7.40 बजे दिल्ली प्रस्थान करेंगे.
यह भी पढ़ें: पुलिसकर्मी बेटे ने निभाई ड्यूटी, एसडीओ पिता का काटा चालान, कार से उतरवाई काली फिल्म
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 8.35 बजे रायपुर पहुंचेंगे. सुबह 8.45 बजे नारायणपुर के छोटे डोंगर के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे. सुबह 9.15 बजे नारायणपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे. सुबह 11.10 बजे नारायणपुर से कोंटा प्रस्थान कर 11.30 बजे कोंटा में आमसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 12.35 बजे कोंटा से बस्तर प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बस्तर (बकावंड) में आमसभा को संबोधित करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री दोपहर 2.15 बजे बस्तर से प्रस्थान कर दोपहर 2.45 बजे कोण्डागांव में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे. कोंडागांव से शाम 4 बजे प्रस्थान कर शाम 5 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और शाम 7 बजे दिल्ली रवाना होंगे.
Source : News Nation Bureau