उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मंगलवार यानी आज अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली है. भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र को जारी करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को लखनऊ पहुंचेंगे. पार्टी ने कार्यक्रम में बदलाव किया है. अब भाजपा का संकल्प पत्र इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर में जारी किया जाएगा. गौरतलब है कि भाजपा अपना संकल्प पत्र छह फरवरी को जारी करने वाली थी. मगर स्वर सम्रागी लता दीदी के निधन के कारण इसे टाल दिया गया.
भाजपा का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मंगलवार को सुबह 10:30 बजे लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी होगा. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ.दिनेश शर्मा, संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना समेत अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. भाजपा ने लोक कल्याण संकल्प पत्र प्रदेशभर से सुझाव लेकर तैयार किया गया है. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में बीते दिनों पार्टी की ओर से आकांक्षा पेटी लांच की गई थी. सीएम ने 'यूपी नंबर एक, सुझाव आपका, संकल्प हमारा' अभियान शुरू किया था.
भाजपा के संकल्प पत्र में राष्ट्रीयता, विकास और बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था को शामिल किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश में फरवरी 10, 14, 20, 23, 27 और मार्च 3 और 7 को सात चरणों में मतदान होने हैं. वहीं मतदानों की गिनती 10 मार्च को होगी. 2017 में भाजपा ने यूपी में बड़ी जीत हासिल की थी. पार्टी ने 403 सीटों में 312 सीटों पर विजय प्राप्त की थी. भाजपा ने 39.67 प्रतिशत वोट शेयर प्राप्त किया था. वहीं समाजवादी पार्टी ने 47 सीटें, बसपा ने 19 सीटें और कांग्रेस ने सिर्फ सात सीटों पर जीत हासिल की थीं.
HIGHLIGHTS
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को लखनऊ पहुंचेंगे
- सुबह 10:30 बजे लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी होगा
- शाह के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य नेता उपस्थित होंगे