Advertisment

योगी सरकार में कद्दावर नेता हैं ब्रजेश पाठक, कभी कांग्रेस से लड़ा था पहला चुनाव  

उत्तर प्रदेश की राजनीति का बड़ा चेहरा माने जाते हैं ब्रजेश पाठक. 2004 में लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए ब्रजेश पाठक 2017 में पहली बार विधानसभा पहुंचे थे.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Brijesh Pathak

Brajesh Pathak Bjp leader( Photo Credit : ani)

Advertisment

उत्‍तर प्रदेश की राजनीत‍ि (Uttar Pradesh Politics) में ब्रजेश पाठक को बड़ा ब्राह्मण चेहरा माना जाता है. यूपी भाजपा में ब्रजेश पाठक कद्दावर नेता में गिने जाते हैं. योगी सरकार (Yogi Government) में कैब‍िनेट मंत्री  भी हैं, लेक‍िन उनका यह स‍ियासी सफर इतना आसान नहीं रहा है. इस स‍ियासी सफर में उन्‍हें कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है. कभी बसपा का एक बड़ा ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले ब्रजेश पाठक ने  छात्र नेता से कैब‍िनेट मंत्री तक का सफर तय किया है. तो वहीं मौजूदा समय में भाजपा के इस मंत्री ने अपने जीवन का पहला व‍िधानसभा चुनाव कांग्रेस के ट‍िकट पर लड़ा था. इस दौरान उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: कम वोटिंग होने से धरे के धरे रह सकते हैं Exit Poll के नतीजे

लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के उपाध्यक्ष बने

ब्रजेश पाठक का जन्म 25 जून 1964 को हरदोई जिले के मल्लावा कस्बे के मोहल्ला गंगाराम में हुआ था. उनके पिता का नाम सुरेश पाठक था. ब्रजेश पाठक ने कानून की पढ़ाई की है. उन्होंने अपने छात्र जीवन में ही अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कर दी थी. 1989 में वह लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के उपाध्यक्ष बने. इसके बाद 1990 में वह लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष चुने गए थे. इसके 12 वर्ष बाद कांग्रेस में शामिल हुए और 2002 के विधानसभा चुनाव में मल्लावां विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े. करीब 130 वोटों से वह चुनाव हार गए.

2009 में ब्रजेश पाठक को राज्यसभा भेजा 

ब्रजेश पाठक 2004 में कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल हो गए. इसके बाद 2004 के लोकसभा चुनाव में वह बसपा के टिकट पर उन्नाव संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने गए. बसपा ने उन्हें सदन में अपना उपनेता बनाया. वहींं 2009 में मायावती ने ब्रजेश पाठक को राज्यसभा भेज दिया. वह सदन में बसपा के मुख्य सचेतक रहे. 2014 के लोकसभा चुनाव में ब्रजेश पाठक उन्नाव लोकसभा सीट से दूसरी बार मैदान में थे, लेकिन मोदी लहर में वह यह चुनाव हार गए थे और तीसरे नंबर पर रहे.

सपा नेता को 5094 वोटों के अंतर से हराया

उत्तर प्रदेश में होने वाले 2017 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 22 अगस्त 2016 को ब्रजेश पाठक भाजपा में शामिल हो गए. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें लखनऊ सेंट्रल विधानसभा सीट से  मैदान में उतारा. उन्होंने इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा को 5094 वोटों के अंतर से हराया. पहली बार व‍िधानसभा पहुंचे. भाजपा की सरकार बनने के बाद उन्हें कानून मंत्री बनाया गया.

 

CM Yogi up-election uttar-pradesh-assembly-election-2022 Brajesh Pathak Bjp leader Uttar Pradesh vidhan sabha chunav 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment