बसपा ने जारी की तीसरी सूची, पर 11 प्रत्याशियों के नामों पर अभी भी सस्पेंस

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्‍ट के अनुसार रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से उमेश मानिकपुरी को प्रत्याशी बनाया गया है.विधानसभा क्षेत्र मस्तूरी से जयेन्द्र सिंह पाटले, खरसिया से विजय जायसवाल और बिंद्रानवागढ़ से देवी सिंह माझी को भी बहुजन समाज पार्टी चुनाव मैदान में उतार रही है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
बसपा ने जारी की तीसरी सूची, पर 11 प्रत्याशियों के नामों पर अभी भी सस्पेंस

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्‍ट के अनुसार रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से उमेश मानिकपुरी को प्रत्याशी बनाया गया है.विधानसभा क्षेत्र मस्तूरी से जयेन्द्र सिंह पाटले, खरसिया से विजय जायसवाल और बिंद्रानवागढ़ से देवी सिंह माझी को भी बहुजन समाज पार्टी चुनाव मैदान में उतार रही है. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के दिशानिर्देश में प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है.

यह भी पढ़ें ः छत्‍तीसगढ़ का चुनावी समर जीतने के लिए बसपा ने अजीत जोगी को दी यह बड़ी सलाह

बसपा ने पहले चरण के चुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों की सूची 18 अक्टूबर को जारी की इसके बाद दूसरे चरण की पहली सूची में 12 प्रत्याशियों की घोषणा 19 अक्टूबर को की गई. 23 अक्टूबर को दूसरे चरण की दूसरी सूची में चार प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया. बता दें कि इस चुनाव में बसपा, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस और सीपीआई की गठबंधन है. गठबंधन में मिले 35 में से 2 सीटों को सीपीआई उम्मीदवार के समर्थन में बसपा ने खाली छोड़ दी है.

यह भी पढ़ें ः छत्‍तीसगढ़ की महिला विकास विभाग मंत्री रमशीला साहू समेत 14 विधायकों के टिकट कटे

इसके बाद पहले चरण के 8 में से 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए है. दूसरे चरण के 27 में से 16 उम्मीदवारों के नामो का ऐलान अब तक कर दिया गया है. वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती के पास 11 सीटों के नामो का पैनल भी भेज दिया है. जिन 11 सीटों में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान सस्पेंस रखा गया है उसमें लुण्ड्रा एसटी, जशपुर एसटी,भरतपुर-सोनहत एसटी, सामरी एसटी, कुनकुरी एसटी, जांजगीर-चांपा, शक्ति, पामगढ़ एससी, अहिवारा एससी, पाली तानाखार एसटी,अम्बिकापुर सीटों में उम्मीदवार का ऐलान होना बाकी है.

Source : News Nation Bureau

cpi-सांसद candidates BSP Chhattisgarh Election List Janta Congress
Advertisment
Advertisment
Advertisment