अमित शाह बोले- बुलंदशहर की घटना दुर्भाग्‍यपूर्ण, विपक्ष न करे राजनीति

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा, बुलंदशहर की घटना दुर्भाग्‍यपूर्ण है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
अमित शाह बोले- बुलंदशहर की घटना दुर्भाग्‍यपूर्ण, विपक्ष न करे राजनीति

शाह ने कहा, बुलंदशहर की घटना दुर्भाग्‍यपूर्ण

Advertisment

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा, बुलंदशहर की घटना दुर्भाग्‍यपूर्ण है. इसकी उच्‍चस्‍तरीय जांच कराई जाएगी और दोषियों को बख्‍शा नहीं जाएगा. आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्‍होंने विपक्ष से अपील की कि इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करने से बचे. घटना की जांच के लिए एक SIT (स्‍पेशल इंवेस्‍टीगेशन टीम) गठित की गई है. एसआईटी जांच के बाद एक-एक बात सामने आ जाएगी. उधर बुलंदशहर की हिंसा में शहीद हुए इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार शाम को मिलने के लिए बुलाया है. माना जा रहा है कि शहीद के परिजनों से मिलकर मुख्‍यमंत्री संवेदना व्‍यक्‍त करेंगे.

यह भी पढ़ें- भारत माता की जय को लेकर पीएम मोदी-राहुल आमने सामने, चले शब्दों के तीखे तीर

इस दौरान मुख्‍यमंत्री कुछ बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं. उधर, बुलंदशहर की हिंसा में मारे गए सुमित के पिता ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को चिट्ठी लिखकर उसके खिलाफ सभी मुकदमे वापस लेने की मांग की है. मुख्‍यमंत्री ने सुमित के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे देने का ऐलान किया है.

Source : News Nation Bureau

BJP amit shah CM Yogi CM Yogi Adityanath UP Bulandshahr Rampage Bulandshahr violence Inspector Subodh Kumar law and order situation up
Advertisment
Advertisment
Advertisment