Advertisment

5वें चरण का चुनाव प्रचार थमा, 27 फरवरी को होगा मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार की शाम 6 बजे थम गया है. पांचवें चरण में 27 फरवरी को 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है.

author-image
Sunder Singh
New Update
bjp congress AAP

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार की शाम 6 बजे थम गया है. पांचवें चरण में 27 फरवरी को 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. आपको बता दें कि पांचवे चरण में कुल 693 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे. पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तमाम दलों के दिग्गज नेताओं ने तूफानी प्रचार किया. सभी पार्टियों के बड़े चेहरों ने प्रचार करते हुए मतदाताओं से समर्थन मांगा. इस चरल में चौथे चरण की तरह कई वीआईपी शामिल हैं. राजा भैया की कुंडा विधानसभा का चुनाव भी इसी चरण में होना है. आज शाम 6 बजे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कई जनसभाओं को संबोधित किया. 

यह भी पढ़ें : रूस-यूक्रेन तनाव के बीच वायरल हुए खौफनाक डरावने वीडियो, जानें क्या दे रहे संदेश

ये जिले हैं शामिल 
आपको बता दें कि पांचवें चरण में कुल 12 जनपदों की कुल 61 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. जिनमें अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा शामिल है. कुंडा, सिराथु सहित कई ऐसी सीट भी इसी चरण में शामिल हैं जिनपर इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.

ये वीआईपी चेहरे हैं मैदान में 
केशव प्रसाद मौर्या (बीजेपी)- सिराथू. तनुज पुनिया (कांग्रेस)- जैतपुर, अराधना मिश्रा मोना (कांग्रेस)- रामपुर खास, शाइस्ता परवीन (एआईएमआईएम)- प्रयागराज पश्चिम, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (जनसत्ता दल)- कुंडा, गुलशन यादव (सपा)- कुंडा शामिल हैं. वहीं वीआईपी सीटों की बात करें तो अमेठी, रायबरेली, चित्रकूट, रामपुर खास, कुंडा, सिराथू, प्रयागराज पश्चिम, प्रयागराज उत्तर, प्रयागराज दक्षिण, जैतपुर, अयोध्या, गोंडा शामिल हैं.

पांचवें चरण में 61 सीटों पर वोटिंग
तिलोई, सलोन (सु), जगदीशपुर (सु), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुलतानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (सु), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (सु), कुंडा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (सु), चायल, फाफामऊ, सोरावं (सु), फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (सु), कोरांव (सु), कुर्सी, राम नगर, बाराबंकी, जैदपुर (सु), दरियाबाद, रुदौली, हैदरगढ़ (सु), मिल्कीपुर (सु), बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा (सु), नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (सु) और गौरा

HIGHLIGHTS

  • राजा भैया समेत कई वीआईपी की सीट है शामिल 
  • 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर होगा मतादान
  •  कुल 693 प्रत्याशियों के लिए वोट डालेगी जनता 

Source : News Nation Bureau

UP News यूपी चुनाव up election fifth phase up chunav fifth phase voting up chunav fifth phase पांचवां चरण यूपी चुनाव पांचवां चरण वोटिंग यूपी चुनाव न्यूज
Advertisment
Advertisment
Advertisment