Assembly Election 2023 : देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. चुनाव आयोग ने सोमवार को राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि छत्तीगढ़ में दो चरण में 7 और 17 नवंबर को वोट पड़ेंगे, जबकि एक चरण में मिरोजम में 7 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होंगे. इसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा चुनावी कार्ड खेला है.
यह भी पढ़ें : Israel-Hamas War: हमास हमले में इस देश के 10 छात्रों की मौत, देखें इजरायल की बमबारी के Live Video
विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बड़ी घोषणा कर दी है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की आज 4 घंटे तक जातिगत जनगणना पर चर्चा हुई. कांग्रेस की कार्य समिति ने एक निर्णय लिया है, हमारे मुख्यमंत्रियों ने भी निर्णय लिया है कि वे भी अपने राज्यों में जातिगत जनगणना को आगे बढ़ाएंगे.
#WATCH कांग्रेस अध्यक्ष ने हमारी जो सबसे बड़ी निर्णय लेने वाली कार्य समिति ने निर्णय लिया है कि हम जातिगत जनगणना करवाएंगे और भाजपा को इसे करवाने पर भी ज़ोर डालेंगे और अगर वे नहीं करते हैं तो उन्हें पीछे हट जाना चाहिए क्योंकि देश जातिगत जनगणना चाहता है। INDIA गठबंधन इसका समर्थन… https://t.co/DdDOmdIuvm pic.twitter.com/8Zzx1RyIPE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2023
राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और हमारी जो सबसे बड़ी निर्णय लेने वाली कार्य समिति ने निर्णय लिया है कि हम जातिगत जनगणना करवाएंगे और भाजपा को इसे करवाने पर भी जोर डालेंगे और अगर वे नहीं करते हैं तो उन्हें पीछे हट जाना चाहिए, क्योंकि देश जातिगत जनगणना चाहता है. INDIA गठबंधन इसका समर्थन करेगी.
#WATCH आज दो हिंदुस्तान बन रहे हैं एक अडाणी जी वाला और दूसरा सबका। जातिगत जनगणना साफ दिखाएगा कि हिंदुस्तान में कितने और कौन लोग हैं, हमें यह पता लग जाएगा कि कितने लोग हैं और धन किसके हाथ में हैं। शायद इसमें हमारी भी ग़लती है जो कि हमने पहले नहीं की लेकिन हम उसे पूरा करके… pic.twitter.com/VNCPedQ1Ge
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2023
यह भी पढ़ें : Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच तेज हुई जंग, सड़कों पर बिछीं लाशें, जानें लेटेस्ट अपडेट्स
उन्होंने कहा कि आज दो हिंदुस्तान बन रहे हैं एक अडाणी जी वाला और दूसरा सबका. जातिगत जनगणना साफ दिखाएगा कि हिंदुस्तान में कितने और कौन लोग हैं, हमें यह पता लग जाएगा कि कितने लोग हैं और धन किसके हाथ में हैं. शायद इसमें हमारी भी गलती है जो कि हमने पहले नहीं की लेकिन हम उसे पूरा करके दिखाएंगे.
Source : News Nation Bureau