हरियाणा विधानसभा चुनाव: CEC सुनील अरोड़ा ने कहा- संवेदनशील पोलिंग बूथ पर वेब-कास्टिंग की जाएगी

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि वोटिंग मशीन को खिड़कियों से दूर रखा जाएगा, ताकि गोपनीयता बनी रहे.

author-image
nitu pandey
New Update
हरियाणा विधानसभा चुनाव: CEC सुनील अरोड़ा ने कहा- संवेदनशील पोलिंग बूथ पर वेब-कास्टिंग की जाएगी

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा( Photo Credit : ANI)

Advertisment

हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2019) को लेकर चुनाव आयोग ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इलेक्शन कमिशनर सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) ने बताया बेहद ही संवेदनशील पोलिंग बूथ पर वेब-कास्टिंग की जाएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि वोटिंग मशीन को खिड़कियों से दूर रखा जाएगा, ताकि गोपनीयता बनी रहे.

सीईसी (CEC) ने हरियाणा प्रदेश के सभी अधिकारियों के साथ और राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. सभी दलों ने सुनील अरोड़ा से अर्धसैनिकों की मांग की. इसके साथ ही पोलिंग बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की राजनीतिक दलों ने मांग की. इसके साथ ही राजनीतिक दलों ने धर्म या जाति के नाम पर वोट मांगने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग सुनील अरोड़ा के सामने रखी.

इसे भी पढ़ें:करतारपुर कॉरिडोर पर पलटा पाकिस्तान, कहा- समय आने पर तय करेंगे तारीख

सभी दलों के साथ बैठक करने के बाद सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि चुनाव पूरी तरह पारदर्शी तरीके से हो इसे लेकर तैयारी हो चुकी है. संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही सीसीटीवी भी लगाया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्याशियों के लिए चुनाव का खर्चा वहीं रहेगा जो पहले था.

Haryana CEC Sunil arora Haryana Assembly Election 2019 Election 2019 hyper sensitive polling booth
Advertisment
Advertisment
Advertisment