Chhattisgarh Assembly Elections: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे, मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित 4 मंत्रियों को बढ़त

राजनांदगांव से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, रायपुर दक्षिण से मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भिलाई से मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डे, कुरुद से मंत्री अजय चंद्राकर और बैकुंठपुर से भैयालाल रजवाड़े आगे चल रहे हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Chhattisgarh Assembly Elections: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे, मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित 4 मंत्रियों को बढ़त

Chhattisgarh Elections: सीएम रमन सिंह सहित 4 मंत्रियों को बढ़त

Advertisment

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के रुझानों में मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित 4 मंत्री आगे चल रहे हैं. मतगणना के शुरुआती दो घंटे के रुझान कांग्रेस के पक्ष में नजर आ रहे हैं. कांग्रेस ने 90 सीटों में से 56 पर बढ़त बनाई है. राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा 27 और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ गठबंधन 7 सीटों पर आगे चल रही है.

राजनांदगांव से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, रायपुर दक्षिण से मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भिलाई से मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डे, कुरुद से मंत्री अजय चंद्राकर और बैकुंठपुर से भैयालाल रजवाड़े आगे चल रहे हैं. लोकनिर्माण मंत्री राजेश मूणत रायपुर पश्चिम विधानसभा और मंत्री दयालदास बघेल नवागढ़ विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं.

और पढ़ें: 3 राज्यों में कांग्रेस की बढ़त पर नवजोत सिंह सिद्धू का तंज, कहा- बीजेपी का नया नाम है- 'GTU' 

कांग्रेस के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टी.एस सिंह देव ने बढ़त बनाई हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अजीत जोगी मरवाही विधानसभा से आगे चल रहे हैं.

और पढ़ें: RBI गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे से गरमाई सियासत, कांग्रेस ने कहा देश में वित्तीय आपातकाल 

खरसिया विधानसभा से कांग्रेस के उमेश पटेल आगे चल रहे हैं. उमेश के खिलाफ भाजपा ने रायपुर कलेक्टर ओमप्रकाश चौधरी को उतारा था. उमेश पटेल पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष स्वर्गीय नंदकुमार पटेल के बेटे हैं. 

Source : News Nation Bureau

mayawati chhattisgarh chhattisgarh-news Raman Singh Chhattisgarh election results Chhattisgarh Assembly election Results Chhattisgarh latest Chhattisgarh polls
Advertisment
Advertisment
Advertisment