Advertisment

chhattisgarh first phase election: इन सीटों पर 2 घंटे पहले ही बंद हो जाएगी वोटिंग

छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सली पहले चरण के विधानसभा चुनाव में व्‍यवधान डालने की हर कोशिश में हैं. चाहे वह लोगों को वोट देने पर जान से मारने की धमकी देना हो या बहिष्कार का बैनर लगाना. इससे पहले नक्‍सली दो बड़े हमले करके नौ लोगों की जान ले चुके हैं. चुनाव आयोग के सामने सबसे बड़ी चुनौती शंतिपूर्ण मतदान कराने की होगी. इसके लिए करीब 45 हजार जवान तैनात किए गए हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
chhattisgarh first phase election: इन सीटों पर 2 घंटे पहले ही बंद हो जाएगी वोटिंग

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सली पहले चरण के विधानसभा चुनाव में व्‍यवधान डालने की हर कोशिश में हैं. चाहे वह लोगों को वोट देने पर जान से मारने की धमकी देना हो या बहिष्कार का बैनर लगाना. इससे पहले नक्‍सली दो बड़े हमले करके नौ लोगों की जान ले चुके हैं. चुनाव आयोग के सामने सबसे बड़ी चुनौती शंतिपूर्ण मतदान कराने की होगी. इसके लिए करीब 45 हजार जवान तैनात किए गए हैं.

यह भी पढ़ें ः बुलेट पर भारी पड़ी थी EVM, जानें कैसे हुई थी वोटों की बारिश

कल यानी 12 नवंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव में कुल 190 उम्‍मीदवार मैदान में हैं.  कुल 4,336 मतदानकेंद्र बनाए गए हैं. इनमें से करीब 1300 मतदानकेंद्र अतिसंवेदनशील हैं. नक्‍सल प्रभावित 18 सीटों पर कल होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग ने समय में भी बदलाव किया है. 10 सीटों पर सुबह 7 से 3 बजे तक वोटिंग होगी और बाकी सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे.

10 सीटों पर सुबह 7 से 3 बजे तक वोटिंग

सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, केशकाल, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कोंडागांव,मोहलामानपुर, कांकेर

2013 के विधानसभा चुनाव में जमकर हुई थी वोटिंग

छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित18 सीटों की जिनपर 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. साल 2013 के चुनाव में इन सीटों पर बंपर वोटिंग हुई थी. लोगों की उंगलियां ईवीएम के बटन पर इतनी दबीं कि नक्‍सली एके-47 के ट्रिगर पर उंगलियां रखना भूल गए. इस साल बीजापुर को छोड़कर औसतन 80 प्रतिशत वोटिंग हुई.

विधानसभा

कुल वोट पड़े

वोटिंग

कोंडागांव

1,25,565

84.78%

मोहलामानपुर

1,15,934

80.55%

नारायणपुर

1,12,491

70.26%

राजनांदगांव

1,48,502

82.43%

कांकेर

1,26,502

79.12%

केशकाल

1,41,797

83.47%

खैरागढ़

1,52,219

84.40%

खुज्जी

1,38,060

85.02%

दंतेवाड़ा

1,08,350

62.03%

डोंगरगढ़

1,46,578

82.57%

डोंगरगांव

1,44,907

85.25%

जगदलपुर

1,29,948

73.61%

भानुप्रतापपुर

1,41,001

79.25%

बस्तर

1,14,535

84.29%

चित्रकोट

1,19,311

79.11%

बीजापुर

70,730

45.01%

अंतागढ़

1,01,783

77.34%

Source : News Nation Bureau

bastar Chhattisgarh Election naxal Assembly election 2018 chhattisgarh first phase election timing for voting rajnandgaov
Advertisment
Advertisment