Chhattisgarh Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राज्य में दो चरण में 7 और 17 नवंबर को मतदान पड़ेंगे, जबकि वोटों की गिनती सभी राज्यों के साथ 3 दिसंबर को होगी. इसे लेकर राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे और उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें : BJP की सरकार बनी तो इस जाति के पास रहेगी राज्य की बागडोर, अमित शाह ने की घोषणा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में आज खदान, एयरपोर्ट, पोर्ट्स, अडानी जी को दिए जाते हैं. किसान के खिलाफ जो कानून बनाए गए वह कानून अडानी जी की मदद करते हैं. हिमाचल प्रदेश में सेब का पूरा व्यापार अडानी जी के हाथ में है. जम्मू कश्मीर में भी सेब का पूरा व्यापार अडानी जी के पास है, वे जो भी करते हैं देश के 2-3 बड़े उद्योगपतियों के लिए करते हैं.
#WATCH छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "...आज देश में खदान, एयरपोर्ट, पोर्ट्स, अडानी जी को दिए जाते हैं। किसान के खिलाफ जो कानून बनाए गए वह कानून अडानी जी की मदद करते हैं। हिमाचल प्रदेश में सेब का पूरा व्यापार अडानी जी के हाथ में है। जम्मू-कश्मीर में भी सेब का पूरा… pic.twitter.com/dDzoLaqoke
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2023
#WATCH कांकेर (छत्तीसगढ़): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "हमारी सरकार बनते ही हमने दो घंटे में वो कर दिखाया जो भाजपा ने कहा था कि ये नहीं हो सकता... 26 लाख किसानों को 23 लाख करोड़ रुपए दिये गए, 5 लाख मजदूरों को 7000 रुपए दिए गए...'' pic.twitter.com/XY4SvIl6mK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2023
राहुल गांधी ने आगे कहा कि हमारी सरकार बनते ही हमने दो घंटे में वो कर दिखाया जो भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा था कि ये नहीं हो सकता है. 26 लाख किसानों को 23 लाख करोड़ रुपये दिए गए, 5 लाख मजदूरों को 7000 रुपये दिए गए.
यह भी पढ़ें : Rozgar Mela: 51 हजार लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी, पीएम मोदी इस दिन बांटेंगे नियुक्ति पत्र
कोंडागांव, छत्तीसगढ़: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "सरकारें दो तरह की होती हैं एक सरकार होती है जो गरीबों, किसानों, बेरोजगार युवाओं को मदद करने में अपनी शक्ति लगा देती है। दूसरी सरकार होती है जो चुने हुए अरबपतियों, अडानी जैसे लोगों को मदद करने में… pic.twitter.com/L7xD7inIc7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2023
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोंडागांव में दूसरी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारें दो तरह की होती हैं एक सरकार होती है जो गरीबों, किसानों, बेरोजगार युवाओं को मदद करने में अपनी शक्ति लगा देती है. दूसरी सरकार होती है जो चुने हुए अरबपतियों, अडानी जैसे लोगों को मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ती. पीएम आकर बड़े-बड़े वादे करते हैं. सभी खातों में 15 लाख डालने की बात की थी. एक वादा उन्होंने पूरा नहीं किया. मैं झूठे वादे नहीं करता हूं, मैं जो कहता हूं वहीं करता हूं. हमने पहले धान के लिए कहा था कि राज्य के किसानों को 2500 प्रति क्विंटल दाम मिलेगा और आज वही धान 2640 प्रति क्विंटल मिल रहा है। ये कुछ ही समय में 3 हजार हो जाएगा.
Source : News Nation Bureau