Advertisment

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावः पहले चरण की 18 सीटों के लिए अधिसूचना जारी

पहले चरण में 16 लाख 21 हजार 839 महिला, 15 लाख 57 हजार 592 पुरूष तथा 89 तृतीय लिंग के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावः पहले चरण की 18 सीटों के लिए अधिसूचना जारी

छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन (फाइल फोटो)

Advertisment

छत्तीसगढ़ में होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना कर दी गई है. दो चरणों में होने वाले इस विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होते ही नामांकन दाखिले की प्रक्रिया की भी अब शुरुआत हो जाएगी. पहले चरण में प्रदेश के 8 जिलों के 18 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि पहले चरण में बस्तर संभाग के सात जिलों के 12 विधानसभा सीटें और राजनांदगांव जिले के 6 विधानसभा सीटों के लिए आज निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो गई.

साहू ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं. 18 विधानसभा सीटों के लिए 31 लाख 79 हजार 520 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए 4 हजार 336 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इस चरण में 16 लाख 21 हजार 839 महिला, 15 लाख 57 हजार 592 पुरूष तथा 89 तृतीय लिंग के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

23 अक्टूबर को नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख है. 24 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और प्रत्याशी 26 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. पहले चरण के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि दोनों ही चरणों के लिए मतगणना 11 दिसंबर को होगी.

इसे भी पढ़ेंः पांच राज्यों में से तीन में बीजेपी सत्ता में, सरकार बचाना होगी बड़ी चुनौती

प्रथम चरण में बस्तर संभाग के सुकमा जिले के सुकमा विधानसभा सीट, बीजापुर जिले के बीजापुर, दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा, बस्तर जिले के चित्रकोट, बस्तर और जगदलपुर, नारायणपुर जिले के नारायणपुर, कोण्डागाँव जिले के केशकाल और कोण्डागांव, कांकेर जिले के अंतागढ़, भानुप्रतापुर और कांकेर तथा राजनांदगांव जिले के खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी और मोहला-मानपुर विधानसभा सीटों के लिए मतदान होंगे.

Source : News Nation Bureau

Assembly Election chhattisgarh first phase
Advertisment
Advertisment
Advertisment