Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में मुख्‍यमंत्री रमन सिंह आज दाखिल करेंगे नामांकन

छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन भरने का कल बुधवार को आखिरी तारीख है, लेकिन अब तक भाजपा या कांग्रेस के किसी भी उम्‍मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. मुख्यमंत्री रमन सिंह मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे. वहां सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
छत्‍तीसगढ़ में मुख्‍यमंत्री रमन सिंह आज दाखिल करेंगे नामांकन

रमन सिंह, छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री (फाइल फोटो)

Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन भरने का कल बुधवार को आखिरी तारीख है, लेकिन अब तक भाजपा या कांग्रेस के किसी भी उम्‍मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. अब नामांकन के लिए मंगलवार या बुधवार को अंतिम दिन ही नामांकन के लिए उम्‍मीदवारों की भीड़ जुटेगी. मुख्यमंत्री रमन सिंह मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे. इस कारण नामांकन स्‍थलों पर भारी गहमागहमी रहेगी. वहां सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं.

राजनांदगांव से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे के बीच कांग्रेस प्रत्‍याशियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने समय दिया है. दोपहर बाद करीब 2:00 बजे मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह और बीजेपी के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. 

प्रशासन ने नामांकन के दौरान भीड़ व वाहनों की संख्‍या के बारे में प्रत्‍याशियों के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. नामांकन स्‍थलों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. भारी संख्‍या में फोर्स तैनात किए गए हैं. प्रशासन इस बात का भी ध्‍यान रख रहा है कि नामांकन के दौरान प्रत्‍याशी या उनके समर्थकों का आमना-सामना न हो. डर है कि ऐसा होने पर हालात प्रभावित हो सकते हैं.

पहले चरण की 18 सीटों के प्रत्याशियों के नाम

सीट का नाम   कांग्रेस प्रत्‍याशी                         भाजपा प्रत्‍याशी 

खैरागढ़ –  गिरवर जंघेल (रिपीट)  कोमल जंघेल (पिछला चुनाव हारे हैं)
बस्‍तर  लखेश्वर बघेल (रिपीट) सुभाऊ कश्यप (पिछला चुनाव हारे हैं)
दंतेवाड़ा  देवती कर्मा (रिपीट) भीमा मंडावी (पिछला चुनाव हारे हैं)

नारायणपुर-   

चंदन कश्यप (पिछला चुनाव हारे हैं) केदार कश्यप (रिपीट)

कोंटा- 

कवासी लखमा (रिपीट)

धनीराम बारसे (पिछला चुनाव हारे हैं)

चित्रकोट-    

दीपक बैज (रिपीट)

लच्छुराम कश्यप (नए प्रत्याशी)

बीजापुर-    

विक्रम मंडावी (पिछला चुनाव हारे हैं) महेश गागड़ा (रिपीट) 

कोंडागांव-   

मोहन मरकाम (रिपीट) लता उसेंडी (पिछला चुनाव हारी हैं) 

अंतागढ़- 

अनूप नाग (नए प्रत्याशी) विक्रम उसेंडी (वर्तमान में सांसद) 

कांकेर-   

शिशुपाल सोरी (नए प्रत्याशी) हीरा मरकाम (नए प्रत्याशी)
भानुप्रतापपुर- मनोज  मंडावी (रिपीट) देवलाल दुग्गा (नए प्रत्याशी)
केशकाल-  संतराम नेताम ( रिपीट) हरिशंकर नेताम (नए प्रत्याशी)
जगदलपुर-     रेखचंद जैन ( 2013 के पूर्व में चुनाव लड़ चुके हैं) संतोष बाफना (रिपीट)
राजनांदगांव-  करुणा शुक्ला (नई प्रत्याशी) डा़. रमन सिंह (रिपीट)
खुज्जी –   छन्नी साहू (नई प्रत्याशी) हिरेंद्र साहू (नए प्रत्याशी)
डोंगरगढ़-  भूवनेश्वर बघेल (नए प्रत्याशी) सरोजनी बंजारे (रिपीट)
डोंगरगांव-  दलेश्वर साहू (रिपीट) मधुसूदन यादव (नए प्रत्याशी) 
मोहला-मानपुर-  इंद्र सिंह मंडावी ( नए प्रत्याशी) कंचनमाला भूआर्य (नई प्रत्याशी) 

Source : News Nation Bureau

Assembly Election chhattisgarh chhattisgarh-news Chief minister Raman Singh chhattisgarh election news
Advertisment
Advertisment
Advertisment