Advertisment

अब तक 12 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त, प्रेशर कुकर से लेकर शराब तक बंटने को जा रहे थे चुनाव में

छत्‍तीसगढ़ में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद अब तक 11.85 करोड़ से ज्यादा की अवैध सामग्री जब्त की जा चुकी है. इनमें 4.47 करोड़ नगद राशि और 70 हजार लीटर से ज्यादा अवैध शराब भी शामिल है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
अब तक 12 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त, प्रेशर कुकर से लेकर शराब तक बंटने को जा रहे थे चुनाव में

छत्‍तीसगढ़ में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद अब तक 11.85 करोड़ से ज्यादा की अवैध सामग्री जब्त की जा चु

Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद अब तक 11.85 करोड़ से ज्यादा की अवैध सामग्री जब्त की जा चुकी है. इनमें 4.47 करोड़ नगद राशि और 70 हजार लीटर से ज्यादा अवैध शराब भी शामिल है. इसके अलावा प्रेशर कुकर, साड़ी, वाहन और सोने-चांदी के आभूषण भी जब्त किए गए. आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू स्वयं प्रदेश के विभिन्न जिलों का सघन दौरा कर रहे हैं और वहां अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन से संबंधित प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा भी कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें :  10 साल से लगातार घट रही इस विधायक की दौलत फिर भी सबसे अमीर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के निर्देश पर राज्य के विभिन्न जिलों में जिला निर्वाचन कार्यालयों द्वारा गठित उड़न दस्तों द्वारा अब तक 11 करोड़ 85 लाख 51 हजार 461 रुपये मूल्‍य की अवैध वस्तुओं की जब्ती की गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि 16 नवंबर तक जहां 4 करोड़ 47 लाख 13 हजार 358 रुपये की नगदी जब्‍त की गई है वहीं इस दौरान 70 हजार 681 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई है, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ 30 लाख 15 हजार के आसपास है. 

यह भी पढ़ें : बाप रे बाप ! नेताजी के घर में तो लगा है पैसों का पेड़, 5 साल में कई गुनी बढ़ गई दौलत

इस अवधि में लगभग 22 किलो नशीले पदार्थों को भी जब्त किया गया है, जिनकी कीमत लगभग एक लाख 76 हजार रुपये है. सघन जांच अभियान के तहत लगभग 29 लाख 13 हजार 871 रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और अन्य धातुओं से बनी वस्तुओं को भी जब्त किया है. इसके अलावा अवैध लैपटाप, वाहन, साड़ी, प्रेशर कुकर आदि भी जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग पांच करोड़ 77 लाख 33 हजार 175 रूपए आंकी गई है.

Source : News Nation Bureau

Second Phase Election Chhattisgarh Election Assembly election 2018 seizure of illegal material
Advertisment
Advertisment