छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जिन 78 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं. शनिवार को दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक मेंबीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा की गई. आप भी देखिए छत्तीसगढ़ में किस संभाग में किस-किस सीटों पर कौन-कौन आजमाएगा दांव.
यह भी पढ़ें ः ये है आदर्श चुनाव आचार संहिता, उल्लंघन पर लोग ऐसे कर सकते हैं शिकायत
बस्तर संभागः जगदलपुर से संतोष बाफना, नारायणपुर से केदार कश्यप, बीजापुर से महेश गागड़ा, बस्तर से सुभाऊ कश्यप, चित्रकोट से लच्छुराम कश्यप, कोंटा से धनीराम बरसे, दंतेवाड़ा से भीमा मंडावी, कांकेर से हीरा मरकाम, अंतागढ़ से विक्रम उसेंडी, भानुप्रतापपुर से देवलाल दुग्गा, कोंडागांव से लता उसेंडी, केशकाल से हरिशंकर नेताम पर बीजेपी ने दांव लगाया है.
यह भी पढ़ें ः छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपनों को छोड़ गैरों पर लगाया दांव, कांग्रेस से आए 3 नेताओं को टिकट
दुर्ग संभाग : दुर्ग शहर से चंद्रिका चंद्राकर, दुर्ग ग्रामीण से जागेश्वर साहू, भिलाईनगर से प्रेम प्रकाश पांडेय,पाटन से मोतीलाल साहू, अहिवारा से सांवलाराम डहरे, साजा से लाभचंद बाफना, बेमेतरा से अवधेश चंदेल, डौंडीलोहारा से लाल महेंद्र टेकाम, नवागढ़ से दयालदास बघेल, राजनांदगांव से डाॅ.रमन सिंह, डोंगरगढ़ से सरोजनी बंजारे, खैरागढ़ से कोमल जंघेल, डोंगरगांव से मधुसूदन यादव, खुज्जी से हिरेंद्र साहू, मानपुर से कंचनमाला भूआर्य, कवर्धा से अशोक साहू, पंडरिया से मोतीलाल चंद्रवंशी.
बिलासपुर संभागः बिलासपुर से अमर अग्रवाल, बिल्हा से धरमलाल कौशिक, तखतपुर से हर्षिता पांडेय, मस्तुरी से कृष्णमूर्ति बांधी, मुंगेली से पुन्नूलाल मोहले, लोरमी से तोखन साहू, मरवाही से अर्चना पोर्ते, बेलतरा से रजनीश सिंह, चांपा से नारायण चंदेल, अकलतरा से सौरभ सिंह, सक्ती से मेघराम साहू, चंद्रपुर से संयोगिता सिंह जूदेव,पामगढ़ से अंबेश जांगड़े, रायगढ़ से रोशनलाल अग्रवाल, खरसिया से ओमप्रकाश चौधरी, सारंगढ़ से केराबाई मनहर, धरमजयगढ़ से लीनव राठिया, लैलूंगा से सत्यानंद राठिया, कोरबा से विकास महतो, रामपुर से ननकी राम कंवर, कटघोरा से लखनलाल देवांगन और पालीसेतानाखार से रामदयाल उइके बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
सरगुजा संभाग ः अंबिकापुर से अनुराग सिंहदेव, सीतापुर से गोपालराम भगत, प्रतापपुर से रामसेवक पैकरा, सामरी से सिद्धनाथ पैकरा, लुंड्रा से विजय नाथ सिंह, भटगांव से रजनी त्रिपाठी, बैकुंठपुर से भैयालाल रजवाड़े, मनेंद्रगढ़ से श्याम बिहारी जायसवाल, भरतपुर सोनहत से चंपादेवी पावले, जशपुर से गोविंद राम भगत, पत्थलगांव से शिवशंकर पैकरा, कुनकुरी से भरत साय पर बीजेपी ने दांव लगाया है.
रायपुर संभागः रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत, रायपुर ग्रामीण से नंदे साहू, अभनपुर से चंद्रशेखर साहू, आरंग से संजय ढीढी, धरसींवा से देवजीभाई पटेल, राजिम से संतोष उपाध्याय, बिंद्रानवागढ़ से डमरूधर पुजारी, धमतरी से रंजना साहू, कुरूद से अजय चंद्राकर, नगरी सिहावा से पिंकी शिवराज शाह, खल्लारी से मोनिका साहू, कसडोल से गौरीशंकर अग्रवाल, भाटापारा से शिवरतन शर्मा और बिलाईगढ़ से डाॅ.सनम जांगड़े ठोकेंगे ताल.
Source : News Nation Bureau