छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव में 1101 प्रत्याशी ताल ठोकेंगे. इस चरण में कुल 72 सीटों पर 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए नाम वापसी की अंतिम तारीख पांच नवम्बर थी. बता दें द्वितीय चरण के लिए कुल एक करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 77 लाख 46 हजार 628 पुरुष, 76 लाख 38 हजार 415 महिला तथा 940 अन्य मतदाता शामिल हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 हजार 296 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं.
यह भी पढ़ें ः कांग्रेस ने फिर अलापा ईवीएम राग, जनता को इस पर नहीं है विश्वास
राज्य के मुख्य निर्वाचन सुब्रत साहू ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव 2018 के बारे में ब्रीफिंग करते हुए बताया कि दूसरे चरण के नामांकन वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद अब कुल 1101 प्रत्याशी मैदान में हैं.दूसरे चरण में 72 सीटों पर मतदान 28 नवम्बर को होगा और मतदाता पर्ची वितरण का काम 5 दिन में पूरा हो जाएगा. चुनावकर्मियों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं पर अनुग्रह राशि की जानकारी देते हुए साहू ने बताया कि चुनाव के दौरान सामान्य मृत्यु पर 10 लाख, नक्सल हिंसा में मौत पर 20 लाख, स्थायी अपंगता पर 6 लाख और नक्सल हिंसा में स्थायी अपंगता पर 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. वहीं अस्थायी अपंगता पर 1 लाख और नक्सल हिंसा में अस्थायी अपंगता 2 लाख की अनुग्रह राशि पीड़ित को दी जाएगी.
3 करोड़ 86 लाख 70 हजार कीमत की साड़ियां पकड़ीं
चुनाव आचार संहिता के दौरान 4 नवंबर तक चुनाव आयोग की टीम ने 3 करोड़ 32 लाख 86 हजार रुपये जब्त किए हैं. इसके आलावा 80 लाख की शराब, 1 लाख 76 हजार कीमत के नशीले पदार्थ और 15 लाख 98 हजार के आभूषण और धातु जब्त किए गए, टीम ने पूरे प्रदेश से 3 करोड़ 86 लाख 70 हजार कीमत के साड़ी और अन्य समान भी बरामद करने में सफलता पाई है. सी विजिल एप में 682 शिकायत मिली है जिसमें 661 का निराकरण किया गया.
पहले चरण में 18 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे
पहले चरण में बस्तर संभाग की कुल 18 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें सबसे चर्चित राजनांदगांव की सीट है, यहां से मुख्यमंत्री रमन सिंह भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं. जबकि कांग्रेस की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भांजी करुणा शुक्ला मैदान में हैं. पहले चरण में जो बड़े चेहरे उतर रहे हैं उनमें मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा राज्य सरकार में कई मंत्री, कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री भी शामिल हैं. यही कारण है कि 18 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव पर सभी की नजरें हैं.
पहले चरण का गणित
- कुल 18 सीटों में से 12 सीटें ऐसी हैं, जो SC-ST के लिए आरक्षित हैं.
- 18 विधानसभा सीटों के लिए 31 लाख 79 हजार 520 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
- इन क्षेत्रों में चार हजार 336 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.
- प्रथम चरण में 16 लाख 21 हजार 839 महिला, 15 लाख 57 हजार 592 पुरुष तथा 89 तृतीय लिंग के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
Source : News Nation Bureau