Advertisment

Chhattisgarh election: आज हर वोटर के लिए जरूरी है यह खबर, पढ़कर ही मतदान के लिए निकलें

वह दिन गए जब मतदान केंद्रों पर तैनात सुरक्षाकर्मी मोबाइल ले जाने पर आंखें दिखाते थे. अब चुनाव आयोग मतदाताओं मेहरबान है. ज्‍यादा से ज्‍यादा वोटिंग के लिए आयोग मतदाताओं को ढेर सारी सुविधायें भी दे रहा है. आज आप जब वोट देने निकलें तो अपना मोबाइल साथ लेना न भूलें. आपका यह मोबाइल आपको इनाम दिलवा सकता है जानें कैसे..

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Chhattisgarh election: आज हर वोटर के लिए जरूरी है यह खबर, पढ़कर ही मतदान के लिए निकलें

मतदाताओं की लंबी कतारें (फाइल फोटो)

Advertisment
वह दिन गए जब मतदान केंद्रों पर तैनात सुरक्षाकर्मी मोबाइल ले जाने पर आंखें दिखाते थे. अब चुनाव आयोग मतदाताओं मेहरबान है. ज्‍यादा से ज्‍यादा वोटिंग के लिए आयोग मतदाताओं को ढेर सारी सुविधायें भी दे रहा है. आज आप जब वोट देने निकलें तो अपना मोबाइल साथ लेना न भूलें. आपका यह मोबाइल आपको इनाम दिलवा सकता है जानें कैसे.. 
यह भी पढ़ें ः मध्‍य प्रदेश की VIP सीटों का जानें क्‍या है हाल, कौन किसके खिलाफ ठोंक रहा है ताल

छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2018 के दौरान मतदाताओं को प्रोत्साहित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने हर मतदान केन्द्र पर ‘सेल्फी जोन‘ बनाया जाएगा. वोटर सेल्फी जोन के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर करीब चार से पांच फीट की ऊंचाई पर 20X30 इंच की साईज का आकर्षक पोस्टर लगाया जाएगा. मतदाता मतदान के पहले या बाद में इस पोस्टर के सामने खड़े होकर अपनी सेल्फी ले सकते हैं.

मतदान केन्द्र में ली गई सेल्फी को मतदाता ईपिक नम्बर और विधानसभा क्षेत्र के नाम के साथ अपने फेसबुक या ट्विटर पर #ChhattisgarhVotes के साथ @CEOChhattisgarh को टैग करें. साथ ही वे अपनी सेल्फी को cgelectionselfiecontest@gmail.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच उत्कृष्ट सेल्फी का चयन कर उन्हें आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा.

घर बैठे जानें बूथ पर कितनी लंबी लाइन
अगर आप बूथ पर भीड़ की वजह से वोट देने जाने में हिचिकचाते हैं तो आपकी यह समस्‍या इस बार चुनाव आयोग दूर करने जा रहा है. घर बैठे ही देख सकेंगे कि आपके पोलिंग बूथ पर कितनी लंबी लाइन है. अब आप अब घर से ही प्लान करके मतदान के लिए जा सकेंगे. इसके लिए आयोग पहली बार इस विधानसभा चुनाव में आयोग क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने जा रहा है. इसके जरिये मतदान केंद्रों में कतार की जानकारी चुनाव आयोग या सीईओ मिजोरम, सीईओ छत्‍तीसगढ़, सीईओ मध्‍य प्रदेश, सीईओ तेलंगाना और सीईओ राजस्‍थान की वेबसाइट पर देख सकेंगे.
दरअसल यह सिस्टम स्पॉट मॉय ट्रेन की तर्ज पर काम करेगा. इसमें मतदान केंद्र से जुड़ी तमाम जानकारियां जैसे, मतदान का प्रतिशत उस वक्त तक क्या रहा, वहां कितने लोग हैं जैसी जानकारियां आप घर बैठे ही जान सकेंगे. क्यू मैनेजमेंट सिस्टम 11 नंवबर से ही लागू होगा. बता दें चुनाव आयोग शत प्रतिशत मतदान के लिए इस बार मतदाताओं के लिए ढेर सारी सुविधाएं दे रहा है.इसके अलावा चुनाव आयोग ने मोबाइल एप की सुविधा दी है. इस सुविधा का लाभ उम्मीदवार उठा सकते हैं. इसकी सहायता से वे सभा आदि की मंजूरी ले सकते हैं. इसके अलावा इस पर शिकायत भी की जा सकती है.
यह भी पढ़ें ः कांग्रेस-बीजेपी के वंशवाद की बेल, बेटा, बहू, भाई और रिश्‍तेदार भी मैदान में, देखें कौन कहां से लड़ रहा चुनाव

चुनाव आयोग ने इस बार पिंक बूथ भी बनवा है. हर विधानसभा में एक ऐसा पोलिंग बूथ होगा जिसका प्रबंधन महिलाएं करेंगी. वहीं वीवीपैट के प्रयोग से वोटिंग के बाद वोटर डिस्प्ले में मतदाता यह जान सकेंगे कि उसका वोट कहां पड़ा है. इस बार पर्ची के साथ वोटरों को पोलिंग बूथ का नक्शा और वोटिंग गाइड भी दी जाएगी.

Source : News Nation Bureau

Chhattisgarh Assembly Election Chhattisgarh Voting Assembly election 2018 chhattisgarh first phase election voting percentage of chhattisgarh
Advertisment
Advertisment