पहले चरण की 74 प्रतिशत सीटें नक्सल प्रभावित इलाकों में हैं. चुनाव आयोग ने 201 को शिफ्ट किया है. इनमें सबसे ज्यादा बीजापुर में 76 मतदान केंद्र शिफ्ट किये गए हैं. बता दें इस क्षेत्र में नक्सलियों ने कई हमले करके करीब 10 लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं. आज मतदान शुरू होने के कुछ देर पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. अभी तक इस ब्लास्ट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. सुरक्षाबलों और पोलिंग पार्टी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि लोगों को मतदान करने से रोकने और दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों ने यह ब्लास्ट किया है.
यह भी पढ़ें ः #IndiaBole: इतिहास- विरासत और सियासत, क्या आजादी के नायकों के साथ हुआ है भेदभाव?
नेताओं के वादों और दावों के बाद अब वोटरों की बारी है. आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 18 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में कुल 190 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है. इस चरण में कुल 31 लाख 80 हजार 14 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. खास बात ये है कि पहले चरण के इस चुनाव में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक है. इस बार 16 लाख 22 हज़ार 492 महिला मतदाता हैं जो पुरुषों से 6 5 0 5 7 अधिक हैं.
पहले चरण के मुकाबले में कहां कितने उम्मीदवार
केशकाल में आठ, कोंडागांव, बस्तर में पांच-पांच, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, चित्रकोट व भानुप्रताप में सात-सात,जगदलपुर में 21, अंतागढ़ में 11, खैरागढ़ में 17, डोंगरगढ़ व मोहलामानपुर में 10-10,डोंगरगांव में 12,खुज्जी में 16 व राजनांदगांव से सर्वाधिक 30 प्रत्याशी मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें ः कांग्रेस के गढ़ में BJP देगी चुनौती या आज चलेगी जोगी की माया, देखें सभी 18 सीटों का हाल
कहां कितने वोटर, पिछली बार कहां कितनी हुई वोटिंग
कोंडागांव : कुल वोटर : 164637, पुरुष- 80699, महिला- 83933
2013 में कुल वोट पड़े 125565 (84.78%).
मोहला मानपुर : कुल वोटर: 155791, पुरुष-76995, महिला- 78792.
2013 में कुल वोट पड़े 115934 (80.55%)
यह भी पढ़ें ः जानें क्या है Manifesto, पहली बार कब, कहां और कैसे जारी हुआ घोषणापत्र
नारायणपुर : कुल वोटर : 175524, पुरुष- 85211, महिला- 90311
2013 में कुल वोट पड़े 112491 (70.26% वोटिंग).
राजनांदगांव: कुल वोटर : 197234, पुरुष- 97485, महिला- 99743.
2013 में कुल वोट पड़े 148502 (82.43% वोटिंग). हार-जीत का अंतर 35866
कांकेर : कुल वोटर 170316, पुरुष- 82650, महिला- 87664
2013 में कुल वोट पड़े 126502 (79.12% )
यह भी पढ़ें ः आज हर वोटर के लिए जरूरी है यह खबर, पढ़कर ही मतदान के लिए निकलें
खैरागढ़: कुल वोटर: 1,00,563: पुरुष- 1,01,008, महिला- 1,00,563.
2013 में कुल वोट पड़े: 1,52,219, (84.40% वोटिंग)
खुज्जी: कुल वोटर: 178863, पुरुष- 88720, महिला- 90142.
2013 में कुल वोट पड़े 138060 (85.02% वोटिंग).
दंतेवाड़ा : कुल वोटर 187343, पुरुष- 89452, महिला- 97891
2013 में कुल वोट पड़े 108350 (62.03% वोटिंग)
यह भी पढ़ें ः कांग्रेस के गढ़ में BJP देगी चुनौती या आज चलेगी जोगी की माया, देखें सभी 18 सीटों का हाल
डोंगरगढ़: कुल वोटर 194338: पुरुष- 97632, महिला: 96701.
2013 में कुल वोट पड़े: 146578 (82.57% ).
डोंगरगांव: कुल वोटर:188588: पुरुष- 94631, महिला- 93953
2013 में कुल वोट पड़े 144907 (85.25% वोटिंग)
जगदलपुर : कुल वोटर : 184278, पुरुष- 89385, महिला- 94872- महिला
2013 में कुल वोट पड़े 129948 (73.61% वोटिंग)
भानुप्रतापपुरः कुल वोटर : पुरुष- 92857, महिला- 97711
2013 में कुल वोट पड़े 141001 (79.25% )
बस्तर : कुल वोटर : 153552, पुरुष- 75121, महिला- 78429
2013 में कुल वोट पड़े 114535 (84.29% वोटिंग).
चित्रकोट : कुल वोटर : 165303, पुरुष- 78150, महिला- 87152
2013 में कुल वोट पड़े 119311 (79.11% वोटिंग).
बीजापुर :कुल वोटर : 160704, पुरुष- 77634, महिला- 83418
2013 में कुल वोट पड़े 70730 (45.01% वोटिंग).
अंतागढ़ः कुल वोटर : 159129, पुरुष- 80809, महिला- 78311.
2013 में कुल वोट पड़े 101783 (77.34% ).
Video - मप्र चुनाव : कांग्रेस के 'वचनपत्र' में किसानों, महिलाओं व नौजवानों से बड़े वादे
Source : DRIGRAJ MADHESHIA