सिहोरा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. उनका हेलीकॉप्टर सिहोरा में दोपहर में उतरा . यहां उनका रोड शो बस स्टैंड, सोनम ढाबा, सेंट्रल बैंक, स्टेट बैंक एटीएम, चर्च के सामने, मस्जिद के पास, को ऑपरेटिव बैंक, पोस्ट ऑफिस चौराहा होते हुए पुराना बस स्टैंड पर समाप्त हुआ. इस मौके पर सीएम ने कहा कि सिहोरा में सिंचाई का एरिया बढेगा. कांग्रेस ने ना पानी दिया ना बिजली. कांग्रेस ने ना गांव देखे ना गलियां देखी. उन्हें गेंहू की बालियां भी नहीं पता कैसे लगती हैं.
यह भी पढ़ें ः मध्य प्रदेश : पत्नी मोटी थी, इसलिए पति ने किया यह सलूक, जानें क्यों हुआ गिरफ्तार
सिहोरा से घाट सिमरिया ,मोहतरा, जुझारी, कछपुरा, गोसलपुर, बरनू तिराहा, गांधीग्राम होते हुए पनागर पहुंचेंगे एवं एक सभा को संबोधित करेंगे . पनागर से आधारताल बिरसा मुंडा चौक कैंट, मोनी तिराहा होते हुए रांझी, रांझी में रथ सभा. रांझी से मोनी तिराहा,दर्शन तिराहा , व्हीकल मोड़, सतपुला, कांच घर चौक, बेलबाग होते हुए बड़ी ओमती आकर रथ सभा. बड़ी ओमती से अंधेर देव, बड़ा फुहारा, मंडी चौक, गढ़ा फाटक ,रानीताल , यादव कॉलोनी में रोड शो करेंगे. यादव कॉलोनी से कछपुरा ब्रिज , संजीवनी नगर, पंडा की मडिया, बड़ा बाजार, आनंदकुंज होते हुए बी टी तिराहा आकर मंच सभा. उसके पश्चात एयरपोर्ट आकर जबलपुर से रात्रि में 08:00 बजे से जबलपुर से प्रस्थान कर 09:00 बजे भोपाल पहुंचेंगे.
Source : News Nation Bureau