बिहार विधानसभा चुनाव में अब बस कुछ दिन ही बाकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर पूरी तरह कस ली है. सभी पार्टी के नेतागण चुनावी मैदान पर उतर चुके हैं और जोर-शोर से अपनी पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इस बार बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और सात नवंबर को तीसरे चरण की वोटिंग होगी. इस बार 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बिहार चुनाव से पहले हम आपको चिरैया विधानसभा क्षेत्र के बारे में बताने जा रहे हैं.
और पढ़ें: Bihar Assembly Election 2020: क्या इस बार भी मोतिहारी सीट से अपनी जीत कायम रख पाएगी BJP
जानें चिरैया विधानसभा के बारे में-
चिरैया विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का एक विधानसभा क्षेत्र है. वर्तमान में यहां से बीजेपी के बाबू प्रसाद विधायक हैं. 2008 में परिसीमन के बाद चिरैया विधानसभा सीट अस्तित्व में आई. साल 2020 के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी मौजूदा विधायक लाल बाबू प्रसाद गुप्ता को टिकट दिया है. वहीं आरजेडी ने अच्छेलाल यादव को मैदान में चुनावी मैदान में उतारा है.
साल 2015 के चुनाव में बीजेपी के लाल बाबू प्रसाद गुप्ता को 62,831 वोट हासिल हुए थे, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव को 58,457 वोट मिले थे. साल 2015 के चुनाव में कुल 12 प्रत्याथी मैदान में उतरे थे. वहीं साल 2010 के बिहार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार अवनीश कुमार सिंह को 39,459 वोट मिले थे जबकि राष्ट्रीय जनता दल के लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव को 24,631 वोट प्राप्त हुए थे.
Source : News Nation Bureau