केरल विधानसभा चुनाव 2021 (Kerala Assembly Elections 2021) : चित्तूर विधानसभा सीट केरल के 140 राज्य विधानसभा निर्वाचन सीटों में से एक है, जो अलथुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ साथ यहां प्रचार अभियान जोरों पर हैं. चित्तूर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लेकर सियासत भी चरम पर है. इस सीट पर फिलहाल जनता दल सेकुलर (जेडीएस) का कब्जा है. यहां से के कृष्णनकुट्टी मौजूदा विधायक हैं. आपको बता दें कि केरल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए सियासी घमासान मचा हुआ है. केरल की 140 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके बाद 2 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : केरल चुनाव : कजहाकूट्टम सीट पर क्या फिर वापसी कर पाएगी माकपा?
अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2016 में इस निर्वाचन क्षेत्र में जनता दल सेकुलर (जेडीएस) ने जीत हासिल की. जेडीएस ने यहां से के कृष्णनकुट्टी को उम्मीदवार बनाया, जो चुनाव जीतने में कामयाब रहे. के कृष्णनकुट्टी ने इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के अचुथां को 7,285 मतों के अंतर से हराया था. के कृष्णनकुट्टी को 69,270 वोट मिले थे, जबकि के अचुथां के पक्ष में 61,985 वोट पड़े थे. वहीं 12,537 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार शशिकुमार एम तीसरे स्थान पर रहे थे.
इससे पहले 2011 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने यहां से जीत हासिल की थी. कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में के अचुथां ने 12,330 वोटों के अंदर से माकपा के उम्मीदवार एस सुभाष चंद्र बोस को हराया था. के अचुथां को 69,916 मतदाताओं ने वोट दिया था, जबकि एस सुभाष चंद्र बोस के पक्ष में 57,586 वोट पड़े थे. वहीं 4,518 वोटों के साथ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एके ओमाकुट्टन तीसरे स्थान पर रहे थे.
यह भी पढ़ें : केरल चुनाव : मत्तनूर सीट पर माकपा का कब्जा, क्या इस बार वापसी कर पाएगी पार्टी
चित्तूर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो 2016 के चुनाव के अनुसार, यहां कुल 1,85,675 वोटर्स हैं. इनमें से 90,124 पुरुष मतदाता हैं तो 95,551 महिला मतदाता हैं. पिछली बार यहां कुल 82.4 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.
HIGHLIGHTS
- चित्तूर सीट पर सियासी घमासान
- इस सीट पर माकपा का कब्जा
- इस बार चुनावी जंग काफी दिलचस्प