Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में चुनाव से पहले सियासत चरम पर है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राजस्थान दौरे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपत्ति जताई है. उन्होंने यहां तक कह डाला कि बार-बार सुबह शाम राजस्थान में दौरा करने का मतलब क्या है? आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति धनखड़ बुधवार को राजस्थान पहुंचे. उन्होंने यहां पर अलग-अलग जिलों में पांच कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. यहां के एक मंदिर में मथा टेका. इसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ लगातार राजस्थान में ताबड़तोड़ रैलियां करने में जुटे हुए हैं. वे बीते 13 माह में 17 बार राजस्थान का दौर कर चुके हैं. उन्होंने अब तक 34 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें: UNHRC के मंच पर पाक को दिखाया आईना, कश्मीरी महिला कार्यकर्ता ने POK को लेकर कही बड़ी बात
उपराष्ट्रपति रहते हुए अब तक राजस्थान के 13 जिले में वे दौरे कर चुके हैं. वे बुधवार को झुंझुनूं, बाड़मेर, बीकानेर और जोधपुर जिले के दौरे पर आए थे. यहां पर पांच कार्यक्रमों में भाग लिया. इससे पहले धनखड़ बीते 13 माह में राजस्थान के जयपुर, झुंझुनूं, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा, उदयपुर, नागौर, टोंक, सिरोही और बीकानेर दौरे पर भी गए. यहां पर 29 कार्यक्रमों में भाग लिया. राजस्थान में कुछ जिलों की संख्या 33 थी. हाल ही में यहां पर कुछ नए जिले भी बनाए गए. ऐसे में यह संख्या बढ़कर 50 हो गई है.
पैतृक गांव भी पहुंचे धनखड़
जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति बनने के बाद तीन बार अपने गृह जनपद झुंझनू गए. यहां का वह दौरा भी कर चुके हैं. इसके साथ बीते वर्ष वो 8 सितंबर को अपने पैतृक गांव किठाना भी गए. 19 नवंबर को खेतड़ी में कई कार्यक्रमों में मौजूद रहे. इस वर्ष 27 अगस्त को धनखड़ झुंझनूं ने एक सैनिक स्कूल के कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
क्या बोले अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को जयपुर में बिड़ला ऑडिटोरियम में मिशन 2030 के तहत जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राजस्थान के लगातार दौरे को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि आप उपराष्ट्रपति हैं. यहां पर आपका स्वागत है. लेकिन इस तरह से बार-बार आने से जनता के मन में क्या विचार सामने आएगा? राज्य में कुछ माह बाद चुनाव होने हैं. ऐसे में उपराष्ट्रपति राजस्थान के दौरे कर रहे हैं. वो संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं. अगर वे इस तरह की हरकत करेंगे तो जनता क्या सोचेगी. हम उनका सम्मान करते हैं. हम चाहते हैं कि वह राष्ट्रपति बनें.
HIGHLIGHTS
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अब तक 34 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया
- उपराष्ट्रपति बनने के बाद तीन बार अपने गृह जनपद झुंझनू गए
- उपराष्ट्रपति धनखड़ ने बुधवार को पांच कार्यक्रमों में हिस्सा लिया