Advertisment

मोदी ने राहुल को बताया नामदार तो जवाब में कांग्रेस ने कहा बीजेपी दामदारों की पार्टी

राजस्थान में आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे. जोधपुर में पीएम मोदी के अगस्ता वेस्टलैंड से लेकर घोटालों तक के आरोप पर कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए पीएम मोदी की तीखी आलोचना की

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मोदी ने राहुल को बताया नामदार तो जवाब में कांग्रेस ने कहा बीजेपी दामदारों की पार्टी

पीएम मोदी और राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisment

राजस्थान में आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे. जोधपुर में पीएम मोदी के अगस्ता वेस्टलैंड से लेकर घोटालों तक के आरोप पर कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए पीएम मोदी की तीखी आलोचना की. कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद तिवारी और जयदीप शेरगिल ने मोदी के आरोपों को झूठ बताते हुए वसुंधरा सरकार को देश की भ्रष्टतम सरकारकरार दिया. तिवारी ने कहा कि हमने सोचा था कि प्रधानमंत्री ने पांच सालों में राजस्थान के लिए कुछ किया होगा तो वो काम बताएंगे लेकिन इस पर उन्होंने चुप्पी साध ली है. शेरगिल ने कहा मोदी जी कांग्रेस को नामदार की पार्टी बताते हैं तो नाम चोरों की पार्टी है क्योंकि हमने काम किया है लेकिन मोदी जी और मोदी जी की पार्टी दामदार की पार्टी है क्योंकि हर घोटालों में वो भागीदार रहे हैं.

तिवारी ने कहा कि सेंट्रल हॉल में जब चर्चा होती है तो देश की भ्रष्टतम, अक्षम और जनता से दूरी रखने वाली वसुंधरा सरकार का उदाहरण दिया जाता है. तिवारी ने कहा कि राजस्थान स्वास्थ्य सेवाओं में देश में बीसवें स्थान पर है. इस राज्य को पिछडा राज्य बना दिया है. यह मोदीजी के नीति आयोग का बयान है. तिवारी ने कहा कि देश में बेरोजगारी को लेकर पहली बार 4 लोगों ने आत्महत्या की है. आज से पहले ऐसा नहीं सुना गया था.

और पढ़ें: बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने किया दावा, सभी 5 राज्यों में बनेगी बीजेपी की सरकार

तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 11 लाख करोड़ रुपए पेट्रोल डीजल से कमाया था. जब आज एक बैरल की कीमत 53 डॉलर लेकिन सरकार ने साढे चार सौ गुना एक्साइज लगा कर पैसा कमाया है. यह लूट है. लेकिन पीएम इस पर कुछ नहीं बोले. कायदे से इस भाव में 35 रुपए लीटर पेटोल होना चाहिए. जो कमाया था उसमें से राजस्थान और एमपी को कुछ देना चाहिए था. कांग्रेस पर महात्म गांधी की अनदेखी के आरोप पर तिवारी ने कहा कि देश में नात्थूराम गोडसे की मूर्तियां लग रही है और गांधीजी की मूर्तियां मोदी के राज में तोड़ी जा रही है.

और पढ़ें: चुनाव जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिए विकास के ये 5 मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से आज फिर महात्मा गांधी को याद किया था और कहा था कि महात्मा गांधी तो फकीर थे कांग्रेस पार्टी नामदार हैं पैसे वाले हैं उस
फकीर गांधी को भुला दिया. इसका जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा हमारे दो गांधी इंदिरा गांधी और राजीव गांधी आतंकवाद से लड़ते हुए अपनी जान दे दी इन की
सरकारों की तरह नहीं कि आतंकवादियों के सामने घुटने टेके और आतंकवादियों को जेल की सलाखों से निकाल कर कंधार तक छोड़ कर आए.

Source : News Nation Bureau

Rajsthan Assembly Election Election Raily in udaipur
Advertisment
Advertisment
Advertisment