छत्‍तीसगढ़ : कांग्रेस ने अजित जोगी की पत्‍नी का पत्‍ता काटा, अब जनता कांग्रेस की ओर से लड़ेंगी चुनाव

कांग्रेस ने छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार रात को उम्‍मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी. सूची में कई चौंकानेवाले नाम हैं, सबसे बड़ा नाम दुर्ग से लोकसभा सांसद ताम्रध्वज साहू का है. लिस्ट में 13 नए चेहरों को जगह दी गई है, वहीं कोटा से अजित जोगी की पत्‍नी रेणु जोगी का पत्‍ता साफ कर दिया गया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
छत्‍तीसगढ़ : कांग्रेस ने अजित जोगी की पत्‍नी का पत्‍ता काटा, अब जनता कांग्रेस की ओर से लड़ेंगी चुनाव

कांग्रेस ने छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों की पांचवीं और अंतिम लिस्‍ट जारी कर दी

Advertisment

कांग्रेस ने छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार रात को उम्‍मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी. सूची में कई चौंकानेवाले नाम हैं, सबसे बड़ा नाम दुर्ग से लोकसभा सांसद ताम्रध्वज साहू का है. लिस्ट में 13 नए चेहरों को जगह दी गई है, वहीं कोटा से अजित जोगी की पत्‍नी रेणु जोगी का पत्‍ता साफ कर दिया गया है. पार्टी ने उन्‍हें टिकट नहीं दिया है.पूरे राज्‍य की बात करें तो कांग्रेस ने 90 सीटो में 41 नए चेहरों को जगह दी है, वही 13 महिलाओं पर पार्टी ने भरोसा किया है. पांच वर्तमान विधायकों को टिकट दिया गया है. रेणु जोगी ने अब जनता कांग्रेस से कोटा विधानसभा सीट से लड़ने का फैसला किया है. वह शुक्रवार 12 बजे नामांकन भी दाखिल करेंगी.

गुरुवार रात को जारी लिस्‍ट में रायगढ़ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्राजीत नायक के बेटे प्रकाश नायक को मौका दिया गया है, वही संजारी बालोद से वर्तमान विधायक भैयालाल सिन्हा की जगह उनकी पत्नी संगीता सिन्हा को उतारा गया है. कांग्रेस में सबसे ज्यादा निगाहें जिन सीटों पर थी, उनकी बात करें तो कोटा से कांग्रेस ने विभोर सिंह को मौका देकर रेणु जोगी और जोगी परिवार की पूरी उम्मीद खत्म कर दी है. विभोर सिंह डीएसपी मुख्यालय रायपुर थे और उसके बाद त्यागपत्र देकर राहुल गांधी के सामने कांग्रेस की सदस्यता ली थी. इसके साथ ही बिलासपुर में कांग्रेस ने कुछ समय पहले ही पार्टी में शामिल हुए शैलेष पांडे को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि वहां अटल श्रीवास्तव काफी सालों से सक्रिय रहे है. अटल को प्रत्याशी नहीं बनाने पर कांग्रेस भवन में कांग्रेसियो का गुस्सा भी फूटा. कांग्रेस ने अपनी अंतिम सूची में 13 जिन नये चेहरो को मौका दिया है, उनमें लैलूंगा से चक्रधर प्रसाद, रायगढ़ से प्रकाश नायक, बिल्हा से राजेंद्र शुक्ला, बिलासपुर से शैलेष पांडे, जैजैपुर से अनिल कुमार चंद्रा, रायपुर दक्षिण से कन्हैया अग्रवाल, संजारी बालोद से संगीता सिन्हा, गुंडरदेही से कुंवर सिंह निषाद, बेमेतरा से आशीष छाबड़ा, नवागढ़ से गुरदयाल सिंह और पंडरिया से ममता चंद्राकर शामिल है.

बिल्हा से पहले सियाराम कौशिक कांग्रेस से विधायक थे, वही गुंडरदेही से भी आरके राय कांग्रेस से विधायक थे. दोनों जनता कांग्रेस में शामिल हो गये हैं. इसलिए कांग्रेस को इन दोनों जगहों से नये चेहरो की तलाश थी. कोटा से रेणु जोगी विधायक थीं, उन्हे कांग्रेस ने नकार दिया है. ताम्रध्वज ने सरोज पांडे को पिछले लोकसभा चुनाव में हराया था. छत्तीसगढ़ में 50 प्रतिशत से अधिक ओबीसी मतदाता हैं, उन्‍हीं को साधने की कोशिश नजर आ रही है, वहीं वैशालीनगर से भूपेश के विरोध के बावजूद बदरुद्दीन कुरैशी को टिकट देकर कांग्रेस आलाकमान ने साफ कर दिया है कि टिकट वितरण में आलाकमान की ही चलेगी. उस पूरे इलाके में मुस्लिम मतदाताओं को कांग्रेस नाराज नही कर सकती.

रेणु जोगी ने सोनिया गांधी को लिखा मार्मिक पत्र

टिकट न मिलने से नाराज रेणु जोगी ने सोनिया गांधी को एक मार्मिक पत्र लिखकर ये कहदिया है कि मैं कोटा की जनता से स्‍नहे के चलते यही से चुनाव लड़ूंगी. कांग्रेस के यहां के नेताओ ने मेरा काफी अनादर किया है.

Source : Aditya Namdev

congress rahul gandhi Chhattisgarh Assembly Election Renu Jogi Ajit Jogi Tamradhwaj Sahu
Advertisment
Advertisment
Advertisment