कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी की, 41 उम्मीदवारों में 16 महिलाओं को मैदान में उतारा

यूपी में विधानसभा की 403 सीटों पर चुनाव सात सात चरणों में होने वाले हैं. कांग्रेस इस बार अकेले चुनाव लड़ रही है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
congress1

कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी की( Photo Credit : file photo)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) का बिगुल बज चुका है. भाजपा, सपा, कांग्रेस समेत कई पार्टियां अब हर सीट पर उम्मीदवारों का चयन करने में लगी हुई हैं. इस बीच कांग्रेस ( uttar pradesh congress) ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. कांग्रेस के 41 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में 16 महिला उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने हाजी अखलाक को कैराना से दिया टिकट है. इसी के साथ ही मेरठ से रंजन शर्मा, आगरा कैंट से सिकंदर वाल्मीकि और मांट से सुमन चौधरी को मैदान में उतारा है. इससे पहले जारी पहली सूची में 125 उम्मीदवारों में 50 महिला उम्मीदवारों के नाम थे.

गौरतलब है कि पहली लिस्ट के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा था कि 125 उम्मीदवारों में 40 प्रतिशत महिलाएं और 40 फीसदी युवा हैं. यूपी में विधानसभा की 403 सीटों पर चुनाव सात चरणों में होने वाले हैं. कांग्रेस इस बार अकेले चुनाव लड़ रही है. 2017 के विधानसभा चुनाव  में उसका गठबंधन समाजवादी पार्टी के साथ था. उत्तर प्रदेश में इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच हो रहा है. कुछ सीटों पर कांग्रेस एवं बसपा मुकाबले को त्रिकोणीय समझा जा रहा है.

HIGHLIGHTS

  • पहली सूची में 125 उम्मीदवारों में 50 महिला उम्मीदवारों के नाम थे
  • उत्तर प्रदेश में इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच हो रहा है
uttar-pradesh-assembly-election-2022 uttar pradesh election Uttar Pradesh Congress Congress has released the second list of candidates
Advertisment
Advertisment
Advertisment