राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने गुरुवार को वसुंधरा सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया. इस दौरान पायलट ने कहा, कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इन सभी आरोपों की जांच की जाएगी और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवा्ई होगी. पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के दौरान कांग्रेस ने 37 सवाल पूछे थे, लेकिन एक भी सवाल का जवाब उन्होंने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि इस आरोप पत्र के जरिये बताया गया कि सिर्फ चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए योजनाएं बना दी गईं. वसुंधरा सरकार ने हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार किया है, जिसे इस आरोप पत्र के जरिये बताया गया है.
यह भी पढ़ें : राजस्थान चुनाव : बीजेपी ने मंत्री सुरेंद्र गोयल सहित 11 बागियों को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित
पायलट से यह पूछा गया कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी खुद ही चार्जशीटेड हैं तो उन्होंने कहा, मैं यह आरोप पत्र जावडे़कर जी को भेजूंगा. उन्हें इसे पढ़कर जवाब देना चाहिये. पायलट ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग आरोप लगा रहे है, जबकि आरोप तो विपक्ष को लगाने चाहिये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आश्वस्त है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने ही उपचुनाव जीते हैं. इससे पार्टी को विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी की ही राजस्थान में सरकार बनने जा रही है. लेकिन भाजपा वाले पता नहीं कैसे 180 का आंकड़ा ला रहे हैं.
यह भी पढ़ें : ICC T20 Women's World Cup, AUS vs WI: वेस्टइंडीज को रौंदकर फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया
अशोक गहलोत ने फलोदी से किया सभा का आगाज
फलोदी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फलोदी से आज कांग्रेस के प्रचार अभियान का आगाज किया. गहलोत हेलीकॉप्टर से फलोदी हवाई पट्टी पंहुचे. गहलोत ने मेजर शैतान सिंह स्टेडियम में कांग्रेस प्रत्याशी महेश व्यास के समर्थन में आयोजित कांग्रेस की जनसभा को सम्बोधित किया. बाद में लोहावट, बावड़ी, पीपाड़ सिटी में भी उन्होंने सभा की. सभाओं में गहलोत ने कहा, राहुल गांधी ने युवाओं को मौका दिया है तथा फलोदी सहित कई सीटों पर युवाओं को मैदान में उतारा है. उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 70 साल कांग्रेस को दिए है, मुझे 50 दिन दे दो. अगर देश के हालात नहीं बदले तो मुझे चौराहे पर लटका देना. गहलोत ने कहा कि आज देश का हर चौराहा पीएम मोदी का इंतजार कर रहा है. गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश गंभीर हालात से गुजर रहा है और भाजपा बातें सिर्फ जुमला ही निकली. राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे पांच साल तक अहंकार में नहीं रहती तो आज ये भाजपा के हाल नहीं होते. उन्होंने कहा, नोटबंदी से लोगों को भारी परेशानी हुई और कालाधन भी नहीं आया युवा
रोजगार के लिए भटक रहे हैं और महिलाएं असुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार की परियोजनाएं बंद कर दी, लेकिन मैं जीतने के बाद भी भाजपा की योजनाएं बंद नहीं करुंगा.
Source : News Nation Bureau