राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने कहा है कि उसके दो विधायकों के पार्टी छोड़ने से आगामी विधानसभा चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. पार्टी ने दावा किया कि वह लगातार तीसरी बार राज्य में वापसी करेगी.
पार्टी के महासचिव और पूर्वोत्तर के प्रभारी लुइज़िन्हो फलेरिओ ने कहा कि मुख्यमंत्री ललथनहवला के नेतृत्वा में राज्य की जनता का पूरा विश्वास हमारे साथ है. उन्होंने कहा कि दो विधायकों ने पार्टी छोड़ी है, पर राज्य भर में सैकड़ों लोग पार्टी में शामिल भी हुए हैं. वह पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे.
बता दें कि गृह मंत्री और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर लालजीर्लिअना ने 14 सितम्बर को पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था. एक दूसरे विधायक और पूर्व मंत्री लॉरिनलियना सलीओ ने भी इस माह की शुरुआत में त्यागपत्र दे दिया था. दोनों नेता विपक्षी दल मिज़ो नेशनल फ्रंट में शामिल हो सकते हैं.
Source : News Nation Bureau