मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वचन पत्र और BJP के दृष्टि पत्र के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र 'शपथ-पत्र' के रूप में जारी किया. इससे पहले सपा भी अपना घोषण पत्र जारी कर चुकी है. घोषणा पत्र के जरिये राजनीतिक दल अपने विजन को जनता के सामने रखते हैं. उनके घोषणा पत्र में चुनावी वायदे होते हैं जो जनता और राज्य के विकास के लिए जाते है. आइए देखते हैं मध्य प्रदेश की जनता को देने के लिए किस पार्टी के पिटारे में क्या है..
BJP के दृष्टिपत्र की मुख्य बातें
- गरीबों को रोटी कपड़ा मकान के साथ पढ़ाई लिखाई और दवाई का नारा
- हर साल 10 लाख रोजगार
- हर गरीब परिवार को सस्ता अनाज
- चुनिंदा जनजातियों को ₹1000 प्रतिमाह भत्ता
- किसानों के लिए सब्सिडी भावांतर जैसी योजनाएं
यह भी पढ़ें: जानें क्या है Manifesto, पहली बार कब, कहां और कैसे जारी हुआ घोषणापत्र
- समर्थन मूल्य पर बोनस जारी रहेगा
- एक हेक्टेयर तक के किसानों को खाते में सीधे रकम मिलेगी
- फसलों के मूल्य स्थिरीकरण कोष को बढ़ाकर ₹2000 करोड़ रुपए किया गया
- सिंचाई की क्षमता 8000000 हेक्टेयर तक पढ़ाने का लक्ष्य
- नर्मदा एक्सप्रेस वे, चंबल एक्सप्रेस वे और भोपाल इंदौर एक्सप्रेस वे बनाने का ऐलान
- हर गांव में पीने के पानी का इंतजाम पहले चरण में 1000 तक की आबादी के गांव शामिल होंगे
- छात्राओं को स्कूटी देगी सरकार
- छात्राओं को पीपीपी मोड पर निशुल्क परिवहन
- महिला प्रगति सूचकांक जारी होगा
कांग्रेस के वचनपत्र की प्रमुख बातें
- बेरोजगारों को 10 हजार रुपये का भत्ता दिया जाएगा.
- भ्रष्टाचार को लेकर हम जन आयोग का गठन करेंगे. इसमें पत्रकारों, प्रतिष्ठित वकीलों को शामिल किया जाएगा.
- हर पंचायत में एक गोशाला बनाएंगे
- किसानों का क़र्ज़ माफ़ किया जाएगा.
- किसानों का बिजली बिल हाफ़ करेंगे.
- निवेश को प्रोत्साहित करेंगे.
यह भी पढ़ें: आखिर इतने गुस्से में क्यों है CM शिवराज सिंह चौहान के बुधनी की जनता
- सामाजिक सुरक्षा की राशि 300 से बढ़कर 1000 करेंगे.
- बिजली दरों में कटौती करेंगे.
- मंदी शुल्क 1% करेंगे.
- वकीलों और पत्रकार के लिए सुरक्षा अधिनियम लागू करेंगे.
- हर गांव में गोशाला खोलेंगे
- पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कटौती की जाएगी. पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 3 रुपये कम किए जाएंगे. रसोई गैस सस्ती करेंगे.
- बेघरों को मकान के लिए ढाई लाख का अनुदान दिया जाएगा.
- बेटियों के विवाह के लिए 51 हजार दिए जाएंगे.
- अपने जिले में टॉप करने वाली बच्चियों को फ़्री लैपटॉप देंगे.
AAP के शपथपत्र की मुख्य बातें
- राज्य को 'नशामुक्त राज्य' बनाने का वादा, भ्रष्टाचार मिटाने के लिए जन लोकपाल की स्थापना
- महिला सुरक्षा, किसानों की खुशहाली, सबको बिजली-पानी
- शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं देने और महंगाई को कम करने का वादा
- पंच पंचायत योजना, नशाबंदी, रोडवेज को पुनर्जीवित करेंगे
- शहर में भी 200 दिन का रोजगार सुनिश्चित करने, पत्रकार सुरक्षा कानून लाने का वादा
यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू ने शिवराज सरकार को बताया खटारा गाड़ी, योगी के बारे में ये कहा..
- पुलिसकíमयों के वेतन में किसी भी राज्य के अधिकतम वेतन के बराबर करने का वादा
- गरीब परिवारों को 500 रुपये में साल में नौ गैस सिलेंडर देने
- किसानों के लिए संपूर्ण कर्जमाफी के साथ फसलों की खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य सुरक्षा कानून
- कृषि क्षेत्र में सुबह छह से रात 12 बजे तक मुफ्त बिजली मुहैया कराई जाएगी.
Source : News Nation Bureau