छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की जनता कांग्रेस को करारा झटका लगा है. यह झटका उसे किसी और दल से नहीं, बल्कि अजीत जोगी की बहू ने दिया है. अजीत जोगी की बहू ऋचा जनता कांग्रेस की गठबंधन की सहयोगी बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गई हैं.
बता दें कि ऋचा जोगी को जनता कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी थी, लेकिन अब पार्टी की स्टार प्रचारक ही बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गई हैं. इससे पार्टी और परिवार को तो झटका लगा ही हैं, बसपा के साथ गठबंधन पर भी आंच आ सकती है. राज्य की 90 सीटों में से जनता कांग्रेस 55 तो बसपा 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बसपा के हिस्से की लखमा और दंतेवाड़ा की सीट अब सीपीआई को दी गई है .
और पढ़ें : छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, जोगी होंगे मुख्य चेहरा
ऋचा के साथ गीतांजलि पटेल ने भी बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ले ली है. अब ऋचा जोगी अकलतरा से और गीतांजलि पटेल चंद्रपुर से बसपा के बैनर तले चुनाव लड़ेंगी. ऋचा जोगी अजीत जोगी की बहू हैं और गीतांजलि पटेल भी जोगी खेमे की हैं और जनता कांग्रेस में काफी सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं. बता दें कि गठबंधन के तहत अकलतरा और चंद्रपुर दोनों सीटें बसपा के खाते में हैं.
यह भी पढ़ें: बसपा के बाद जोगी को मिला सीपीआई का साथ, बदले में दी लखमा-दंतेवाड़ा की सीट
Source : News Nation Bureau