चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) की तारिखों का ऐलान कर दिया. राज्य में 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतों की काउंटिंग होगी. 14 जनवरी को विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग ने इस बार मतदान के लिए बड़ी तैयारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
आयोग ने फेक न्यूज रोकने के लिए मीडिया मॉनीटरिंग टीमें बनाई हैं. वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस बार चुनाव खर्च को लेकर सख्त नियमों का पालन होगा.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव : एक नजर में जानें तथ्य
- मतदाता : 1,46,000,00
- पोलिंग स्टेशन : 13750
- 90 हजार कर्मचारी चुनाव कराएंगे
चुनाव के मुद्दे
- बिजली
- पानी
- महिला सुरक्षा
- कानून व्यवस्था
- नागरिकता संशोधन विधेयक
- एनआरसी
- प्रदूषण
- अवैध कॉलोनी
कहां कितनी सीटें
- पूर्वी दिल्ली 16
- पश्चिमी दिल्ली 11
- उत्तरी दिल्ली 12
- दक्षिणी दिल्ली 12
- बाहरी दिल्ली 19
चुनाव कार्यक्रम
- 14 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी, इस दिन से नामांकन शुरू हो जाएगा
- 21 जनवरी तक नामांकन
- 24 जनवरी को तक नाम वापसी
- दिल्ली में चुनाव - 8 फरवरी
- आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू
2015 के विधानसभा चुनाव में वोट शेयर
- आम आदमी पार्टी : 54%
- बीजेपी : 32%
- कांग्रेस : 10%
- अन्य : 04%
वोटरों का अनुपात
- पूर्वांचली : 35%
- मुस्लिम : 17%
- अनुसूचित जाति : 17%
- पंजाबी : 10%
- जाट : 10%
- वैश्य : 8%
- गुर्जर : 7%
- उत्तराखंडी : 6%
- अन्य : 37%
Source : News Nation Bureau