Advertisment

Delhi Assembly Election 2020: कांग्रेस की गढ़ में AAP की सेंधमारी, जानें त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र के बारे में

त्रिलोकपुरी विधानसभा में कुल मतदाता 178214 (1 लाख 78 हजार 2 सौ 14) है. जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 98816 और महिला मतदाताओं की संख्या 79376 है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Delhi Assembly Election 2020: कांग्रेस की गढ़ में AAP की सेंधमारी, जानें त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र के बारे में

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

त्रिलोकपुरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली के एक विधान सभा क्षेत्र है. यह पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आता है. दिल्ली में कुल 70 विधानसभा है. जिसमें त्रिलोकपुरी की क्रम संख्या 55 है. वर्तमान में आम आदमी पार्टी के विधायक राजू धींगान हैं. उन्होंने 2015 में बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. 2013 में भी आम आदमी पार्टी के राजू धींगान ने ही जीत दर्ज की थी. 2008 में इस सीट पर बीजेपी के सुनील कुमार ने परचम लहराया था. 2015 विधानसभा चुनाव में आप के राजू धिंगन को 74907 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के किरण वैध को 45153 वोट मिले थे.

राजू धिंगन ने किरण वैध को 29754 वोटों से हराया था. त्रिलोकपुरी विधानसभा में कुल मतदाता 178214 (1 लाख 78 हजार 2 सौ 14) है. जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 98816 और महिला मतदाताओं की संख्या 79376 है. त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट दिल्‍ली की 70 विधानसभा सीटों में महत्‍वपूर्ण स्‍थान रखती है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस क्षेत्र को 1993 में विधानसभा सीट बनाया गया. तब यहां से कांग्रेस के ब्रह्म पाल पहले विधायक चुने गए थे. उन्‍होंने कांग्रेस के राम चरण गुजराती को हराया था. कांग्रेस ने पहले चुनाव से लेकर तीसरे चुनाव तक लगातार जीत हासिल की थी. वर्तमान में यहां से आम आदमी पार्टी के राजू धींगन विधायक हैं.

प्रमुख समस्याएं

इस विधानसभा में काफी संख्या में झुग्गियां हैं. झुग्गी वालों को मकान देने की बात अबतक सभी सरकारें करती रही हैं, लेकिन अभी तक झुग्गी वालों को निराशा हाथ लगी है. बीजेपी इस बार जहां झुग्गी वहीं मकान देने का वादा कर रही है. वहां के लोगों को मुलभूत सुविधाएं भी सही से नहीं मिल पा रही हैं.

जनता की उम्मीदें

सरकार किसी की भी बने, लेकिन जनता को सिर्फ विकास पर भरोसा है. जनता विकास के नाम पर वोट करना चाहती है. लोगों को अच्छे स्वास्थ्य, बच्चों के लिए शिक्षा, सड़क, पानी, सुरक्षा, परिवहन, जाम से छुटकारा, युवाओं को रोजगार मिले. अबकी बार जनता इन्हीं मुद्दों पर बदन दबाएगी.

Source : News Nation Bureau

BJP AAP Trilokpuri delhi assembly election 2020
Advertisment
Advertisment