दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) के लिए होने वाले रण में अब बहुत ही कम समय बचा हुआ है. आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) सहित अन्य क्षेत्रीय पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली की जनता को लुभाने और अपनी पहुंच जनता तक पहुंच बनाने के लिए पार्टियां सोशल मीडिया (Social Media) का भरपूर सहारा लिया गया है. फेसबुक, ट्विटर पर जमकर पोस्ट हो रहे हैं, साथ ही साथ वीडियो बनाकर भी काफी पोस्ट किया जा रहा. कुछ दिनों पहले ही बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने एक दूसरे के खिलाफ एक वीडियो कैंपेन भी लांच किया था.
दिल्ली विधानसभा (assembly election) की तारीखें पास आते ही सोशल मीडिया पर राजनेताओं की एक्टिविटी भी काफी बढ़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पिछले एक महीने में दिल्ली के सीएम केजरीवाल फेसबुक पर ज्यादा एक्टिव रहे हैं और लोगों से जुड़ने का प्रयास किया है. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोवर्स की संख्या पिछले कुछ दिनों में काफी ज्यादा बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Election: दिल्ली में ‘दंगे जैसी स्थिति’ उत्पन्न कराना चाहती है भाजपा: आप
हिंदुस्तान में छपी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले 14 दिनों में कुल 86 पोस्ट किए हैं जबकि 62 ट्वीट किए हैं. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कुल 29 फेसबुक पोस्ट किए हैं जबकि 57 ट्वीट किए हैं. दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कुल 12 फेसबुक किए हैं जबकि उन्होंने कुल 23 ट्वीट किए हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल Facebook पर सबसे तेजी से फॉलोवर बनाने वाले नेता बने हैं. पिछले एक महीने में अरविंद केजरीवाल के 2.53 लाख फॉलोवर बने हैं. अब अरविंद केजरीवाल का फेसबुक पर कुल 76.56 लाख फॉलोवर बन गए हैं. जबकि पीएम मोदी के पिछले एक महीने में 1.02 लाख फॉलोवर फेसबुक पर बढ़ें हैं जबकि उनको कल 4.45 करोड़ फॉलोवर हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव आतंकवादियों का सफाया करने वाले PM मोदी और शाहीनबाग समर्थकों के बीच : शाह
ट्वविटर पर पीएम मोदी के 5.28 करोड़ फॉलोवर हैं, गृहमंत्री अमित शाह के 1.72 करोड फॉलोवर हैं जबकि अरविंद केजरीवाल के 1.64 करोड़ फॉलोवर हैं. गौरतलब है दिल्ली के सीएम की कुर्सी के लिए राजधानी में 8 फरवरी को मतदान होने हैं जबकि मतगणना 11 फरवरी को की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सीएम केजरीवाल सोशल मीडिया पर सबसे एक्टिव नेता.
- पिछले कुछ दिनों में सीएम केजरीवाल के फॉलोवर्स की संख्या काफी ज्यादा बढ़ी है.
- पीएम मोदी और मनोज तिवारी भी नहीं हैं ज्यादा पीछे.