Advertisment

Delhi Assembly Election: मतदान को सिर्फ 2 घंटे बाकी, एक तिहाई लोगों ने किया मताधिकार का प्रयोग

Delhi Assembly Election 2020: मतदान में सिर्फ 2 घंटे बाकी है, लेकिन अभी तक सिर्फ एक तिहाई लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Voting Symbolic Image

वोट डालते हुए दिल्लीवासी( Photo Credit : ANI)

Advertisment

Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदान शुरू है. मतदान में सिर्फ 2 घंटे बाकी है, लेकिन अभी तक सिर्फ एक तिहाई लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. दिल्ली में 70 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी. 11 फरवरी 2020 को ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर जनता ने किसे बिठाया है. वैसे तो दिल्ली चुनाव से पहले तीनों प्रमुख पार्टियां- बीजेपी (Bhartiya Janta Party), आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) और कांग्रेस (Congress) जोर आजमाइश कर रही है.

दिल्ली में वोटिंग की रफ्तार काफी धीमी है. दोपहर 3 बजे तक 44.78 प्रतिशत लोगों ने अपने वोट का प्रयोग किया है. 3 बजे तक नॉर्थ वेस्ट में 46.30%, नॉर्थ ईस्ट में 50.75%, साउथ में 44.00%, सेंट्रल में 41.76%, साउथ वेस्ट में 43.20%, ईस्ट में 46.46%, वेस्ट में 43.62%, नॉर्थ में 46.69%, नई दिल्ली में 41.29%,  शाहदरा में 48.41%, साउथ ईस्ट में 44.11% वोटिंग हुई है.

जहां दिल्ली की सबसे उम्रदराज महिला मतदाता (Oldest Voter) कलीतारा मंडल (Kalitara Mandal) ने सुबह पोलिंग बूथ पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो वहीं दिल्ली के काफी कम लोग वोट डालने के लिए घरों से निकले हैं. इससे दिल्ली की वोटिंग प्रतिशत गिरने की संभावना है. हालांकि, वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी. ऐसे में लोगों को घरों से निकलकर वोट जरूर डालना चाहिए.

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal AAP EVM Delhi assembly Election delhi election 2020 delhi poll Voting Percent
Advertisment
Advertisment
Advertisment