एक तरफ जहां दिल्ली की 70 विधानसभी सीटों के लिए शनिवार सुबह से मतदान जारी है तो वहीं नेताओं का एक-दूसरे पर निशाना साधने का सिलसिला भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को परिवार के साथ कनॉट प्लेस स्थित हुमान मंदिर दर्शन के लिए गए थे. इसी पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा, , वो पूजा करने गए थे या हनुमान जी को अशुद्ध करने गए थे? एक हाथ से जूता उतारके , उसी हाथ से माला लेकर क्या कर दिया? जब नकली भक्त आते हैं तो यही होता है. मैंने पंडितजी को बताया, बहुत बार हनुमान जी को धोया है' मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि मेरी छठी इंद्री कह रही है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में साल दर साल गिर रहा है वोट डालने का प्रतिशत, इस बार भी रफ्तार सुस्त
मनोज तिवारी के इस बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, बीजेपी दिल्ली के सीएम को इतनी अछूत भावना से देखती है. इससे ज्यादा गिरा हुआ और घटिया बयान नहीं हो सकता. उन्होंने कहा, 'अभी भी आप उस युग में हैं जहां दलितों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाता था. श्रीराम भी अब बीजेपी को नहीं बचा सकते.'
AAP MP Sanjay Singh on Manoj Tiwari's comment: Delhi ke CM ko itni achoot bhavna se dekhti hai BJP? Is se zyada gira hua aur ghatiya bayan ho nahi sakta. Abhi bhi aap us yug mein hain jahan daliton ko mandir mein pravesh nahi diya jata tha.Shri Ram bhi ab BJP ko nahi bacha sakte. https://t.co/9RVLm9brbA pic.twitter.com/yhyjvLjY05
— ANI (@ANI) February 8, 2020
वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्विट कर मनोज तिवारी के बयान पर पलटव आर किया है. उन्होंने कहा, जब से मैंने एक TV चैनल पे हनुमान चालीसा पढ़ा है, बीजेपी वाले लगातार मेरा मज़ाक़ उड़ा रहे हैं. कल मैं हनुमान मंदिर गया. आज बीजेपी नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया. ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं. भगवान सभी को आशीर्वाद दें, भाजपा वालों को भी. सबका भला हो
यह भी पढ़ें: MP : फिर दिखा रफ्तार का कहर, आमने-सामने की टक्कर में तीन की मौत
जब से मैंने एक TV चैनल पे हनुमान चालीसा पढ़ा है, भाजपा वाले लगातार मेरा मज़ाक़ उड़ा रहे हैं। कल मैं हनुमान मंदिर गया।आज भाजपा नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया। ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं। भगवान सभी को आशीर्वाद दें, भाजपा वालों को भी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 8, 2020
सबका भला हो
बता दें, अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी चैनल के एक कार्यक्रम में हनुमान चालीसा पढ़ते हुए वीडियो ट्वीट किया था. इसे लेकर बीजेपी सांसद रविकिशन ने भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि हनुमान चालीसा पढ़ने से कुछ नहीं होगा. वे चुनाव हार रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक बयान में उन्होंने कहा 'केजरीवाल के हनुमान चालीसा पढ़ने पर बीजेपी सांसद, रवि किशन केजरीवाल को अचानक शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने के बाद अब उनको याद आ गया कि मैं हिन्दू हूं. हनुमान जी को अब ये बुड़बक नहीं बना सकते, हनुमान चालीसा पढ़ें या पेड़ पर उल्टा लटक जाएं ये चुनाव वो हार रहे हैं'.