Delhi Assembly Election: बांग्लादेश में जन्मी दिल्ली की सबसे बुजुर्ग मतदाता कालितारा मंडल 111 साल की उम्र में भी चुनाव को लेकर जोश में है और वह मतदान करने तथा अपनी उंगली पर स्याही का निशान लगवाने के लिए बेहद उत्साहित है. दिल्ली के सीआर पार्क में रहने वाली मंडल का जन्म 1908 को अविभाजित भारत में हुआ था. वह दो विभाजनों की साक्षी हैं और भारत में दो बार शरणार्थी के रूप में रह चुकी हैं. अंतत: वह दिल्ली में बस गईं.
कालितारा मंडल ने अब तक लगभग हर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. उन्हें मतदान पेटी भी याद है और ईवीएम से मतदान करने का भी अनुभव है. उनके बेटे सुख रंजन कहते हैं, ‘वह मतदान करने के लिए बेहद उत्सुक हैं. पिछले वर्ष उन्होंने लोकसभा में मतदान किया था.’ मंडल ने लोगों से आलस्य त्यागकर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बाहर निकलो और मतदान करो. लोकतंत्र जनता से चलता है और लोगों को इसमें जरूर भाग लेना चाहिए क्योंकि हर एक मत का महत्व होता है. दिल्ली में 132 शुतायु मतदाता हैं जिनमें 68 पुरुष और 64 महिलाएं हैं. अधिकारियों ने बताया कि शतायु मतदाताओं के साथ वीआईपी जैसा बर्ताव किया जाएगा.
चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) की तारिखों का ऐलान कर दिया. राज्य में 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतों की काउंटिंग होगी. 14 जनवरी को विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग ने इस बार मतदान के लिए बड़ी तैयारी की है.
आयोग ने फेक न्यूज रोकने के लिए मीडिया मॉनीटरिंग टीमें बनाई हैं. वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस बार चुनाव खर्च को लेकर सख्त नियमों का पालन होगा.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव : एक नजर में जानें तथ्य
मतदाता : 1,46,000,00
पोलिंग स्टेशन : 13750
90 हजार कर्मचारी चुनाव कराएंगे
चुनाव के मुद्दे
बिजली
पानी
महिला सुरक्षा
कानून व्यवस्था
नागरिकता संशोधन विधेयक
एनआरसी
प्रदूषण
अवैध कॉलोनी
कहां कितनी सीटें
पूर्वी दिल्ली 16
पश्चिमी दिल्ली 11
उत्तरी दिल्ली 12
दक्षिणी दिल्ली 12
बाहरी दिल्ली 19
चुनाव कार्यक्रम
14 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी, इस दिन से नामांकन शुरू हो जाएगा
21 जनवरी तक नामांकन
24 जनवरी को तक नाम वापसी
दिल्ली में चुनाव - 8 फरवरी
आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू
2015 के विधानसभा चुनाव में वोट शेयर
आम आदमी पार्टी : 54%
बीजेपी : 32%
कांग्रेस : 10%
अन्य : 04%
वोटरों का अनुपात
पूर्वांचली : 35%
मुस्लिम : 17%
अनुसूचित जाति : 17%
पंजाबी : 10%
जाट : 10%
वैश्य : 8%
गुर्जर : 7%
उत्तराखंडी : 6%
अन्य : 37%
Source : Bhasha