दिल्ली चुनाव 2020 : मंगोल पुरी सीट से AAP की राखी बिड़ला ने BJP के करम सिंह कर्मा को हराया. दिल्ली की मंगोलपुरी विधानसभा सीट दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में एक होने के साथ-साथ उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भी शामिल है. 1993 में मंगोलपुरी को विधानसभा क्षेत्र घोषित किया गया था. तब यहां से कांग्रेस के राज कुमार चौहान विधायक चुने गए थे. कांग्रेस का गढ़ बन चुकी इस सीट पर उसके नेता लगातार 4 बार विधायक बनते रहे.
मंगोल पुरी सीट से बीजेपी के करम सिंह करमा, कांग्रेस के राजेश लिलोठिया और आम आदमी पार्टी से राखी बिड़ला चुनानी मैदान में थे. 8 फरवरी को हुई वोटिंग में नांगलोई जाट सीट पर 66.33 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2015 में यहां से आम आदमी पार्टी की नेता राखी बिड़ला विधायक बनीं. राखी बिड़ला ने 60534 वोट प्राप्त करके कांग्रेस के राज कुमार चौहान को 22699 वोटों से हराया था. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 178940 है जिनमें 96113 पुरुष मतदाता और 82818 महिला मतदाता हैं. वह यहां से लगातार दूसरी बार विधायक चुनी गईं. इतिहास को खंगालें तो पता चलता है कि तुर्की और अफगानी आक्रमणकारियों ने दिल्ली पर हमले के दौरान यहां खूब लूटपाट मचाया. यह इलाका झुग्गी झोपड़ी से भरा हुआ था. लेकिन जब यह एनसीआर घोषित हुआ तो दिल्ली सरकार ने इसका विकास करवाना शुरु किया.
लाइव अपडेट
- मंगोल पुरी सीट से AAP की राखी बिड़ला जीती, BJP के करम सिंह करमा हारे
- मंगोल पुरी सीट से आम आदमी पार्टी की राखी बिड़ला को 8505 वोट मिले हैं.
- बीजेपी के करम सिंह करमा 3953 वोट पाकर पीछे चल रही है.
- आम आदमी पार्टी की राखी बिड़ला यहां 4255 वोट पाकर आगे चल रही हैं.
- सभी मतगणना केंद्रों पर मतगणना शुरू हो गई है.
- 8 बजे से शुरू होगी मतगणना.
Source : News Nation Bureau