Advertisment

Delhi Assembly Election: वोटिंग से पहले महिला SI की गोली मारकर हत्या

मतदान से पहले रोहिणी नॉर्थ इलाके में एक महिला एसआई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Delhi Assembly Election: वोटिंग से पहले महिला SI की गोली मारकर हत्या

दिल्ली में महिला एसआई की गोली मारकर हत्या( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए वोटिंग शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी.  मतदान से पहले रोहिणी नॉर्थ इलाके में एक महिला एसआई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसआई के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि महिला इंस्पेक्टर को किसने गोली मारी है.  

यह भी पढ़ेंःDelhi Assembly Election: दिल्ली में मतदान आज, उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी कैद

2018 बैच की महिला सब इंस्पेक्टर प्रीति पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र पुलिस स्टेशन में तैनात थीं. रोहिणी नार्थ इलाके में शुक्रवार देर रात प्रीति मृत मिलीं. उसके शरीर में गोली लगने के निशान मिले हैं. दिल्ली पुलिस ने प्रीति के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चला है कि उसकी मौत कैसे हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए वोटिंग से एक दिन पहले फिर गोलीबारी हो गई. उत्तर पूर्व दिल्ली के जाफराबाद इलाके में शुक्रवार को बाइक सवार दो लोगों ने एक दुकान के सामने कथित तौर पर गोलियां चलाई. पुलिस ने बताया कि घटना के समय मौके पर दुकान के मालिक की मौजूदगी से लगता है कि यह आपसी दुश्मनी को लेकर किया गया हमला था.

यह भी पढ़ेंःDelhi Assembly Election: चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को एक और नोटिस जारी किया, जानें मामला

जाफराबाद इलाके में एक दुकानदार का कहना है कि यहां पर चार राउंड फायर हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये फायरिंग नागरिकता संशोधन एक्ट से जुड़े किसी प्रदर्शन को लेकर नहीं थी. हालांकि, पुलिस की ओर से अभी इस घटना पर और जानकारी आना बाकी है. बता दें कि बीते दिनों दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों से तीन गोली चलने की घटना सामने आई थी. इसके बाद दिल्ली में स्थिति नाजुक बन गई थी. शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में गोली चलने की ये खबर सुरक्षा पर सवाल खड़ी करती है.

यह भी पढ़ेंः

Source : Avneesh Chaudhary

Murder in delhi Delhi assembly Election SI Preeti Voting In Delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment