दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीख के ऐलान के साथ ही चुनावी बिगुल बज चुका है. 8 फरवरी को दिल्ली में वोट डाले जाएंगे और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों चुानवों की तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी 15 से 20 जनवरी के बीच अपना घोषणा पत्र जारी करेगी.
जानकारी के मुताबिक 3 सदस्यीय कमेटी घोषणा पत्र पर काम करेगी. आतिशी के नेतृत्व में जैस्मीन शाह और डॉ अजय कुमार ये काम करेंगे. आप नेता गोपाल राय ने कहा, AAP संगठन के स्तर पर, प्रचार के स्तर पर पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के चुनावी अखाड़े में अपने बलबूते उतरेगी JDU, मगर डगर नहीं आसान
उन्होंने कहा, हमने टाउनहॉल मीटिंग के ज़रिए लोगों तक दिल्ली सरकार का रिपोर्ट कार्ड पहुंचाया. 700 सभाएं करना थी जिसमें से 600 सभाएं पूरा हुईं. तीसरा लक्ष्य था 35 लाख लोगों तक रिपोर्ट कार्ड पहुंचे, हमने 30 लाख लोगों तक अपना रिपोर्ट कार्ड पहुंचाया. 2 दिन में बाकी आंकड़ा पूरा कर लेंगे. 60 हजार वॉलिंटियर्स ने ये काम पूरा किया.
यह भी पढ़ें: निर्भया केस : सरकारी वकील ने कहा, तत्काल जारी हो दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट
गोपाल राय ने आगे कहा, हमारा अगला फोकस घोषणा पत्र बनाने का है, जो भी सुझाव मिले हैं उन्हें शामिल किया गया है.
बता दें, इस बार 8 फरवरी को होने वाला दिल्ली विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. वोट देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं की पहली प्राथमिकता विकास का मुद्दा रहेगा. यह बात आईएएनएस-सीवोटर सर्वेक्षण में सामने आई है. सर्वेक्षण के दौरान जब मतदाताओं से महत्वपूर्ण मुद्दों पर सवाल किया गया तो 56 फीसदी लोगों ने माना कि वह विकास संबंधी मुद्दों पर ही मतदान करने वाले हैं. इसके बाद 30.6 फीसदी लोगों का कहना है कि वह आर्थिक मुद्दों को ध्यान में रखते हुए वोट देंगे. केवल 6.6 फीसदी मतदाताओं ने सुरक्षा के मुद्दे पर वोट देने की बात कही. जबकि अन्य मुद्दों पर वोट देने वाले 6.8 फीसदी लोग रहे.