विधानसभ चुनाव को देखते हुए दिल्ली का दंगल तेज हो गया है. यहां सभी राजनीतिक पार्टीयां लुभावने वादों से भरी बातों को लेकर चुनावी मैदान में कूद पड़े है. इसी के साथ ही दिल्ली की सल्तनत पर काबिज होने के लिए पार्टीयां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने से भी पीछे नहीं हट रही है. करोल बाग से बीजेपी के उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया ने AAP उम्मीदवार विशेष रवि पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 2013 और 2015 और इस चुनाव के लिए दिए गए शपथ-पत्र में अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताओं की जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें: शीत सत्र से शुरू हुआ नागरिकता कानून पर बवंडर का साया बजट सत्र पर, सरकार को ऐसे घेरेगा विपक्ष
योगेंद्र चंदोलिया ने कहा है, 'आम आदमी पार्टी के विशेष रवि ने जो एफिडेविट जमा किया है इसमें अपनी शिक्षा की गलत जानकारी दी है इसलिए इसी आधार पर आप प्रत्याशी विशेष रवि के खिलाफ रिटर्निंग ऑफिसर को लिखित शिकायत दी है.'
BJP candidate from Delhi's Karol Bagh,Yogendra Chandolia: The affidavit submitted by Aam Aadmi Party candidate from Karol Bagh,Vishesh Ravi in 2013,2015 & for this election, state different educational qualifications. I've given a written complaint to the returning officer on it. pic.twitter.com/8gMw6epsDY
— ANI (@ANI) February 3, 2020
वहीं रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुराड़ी में एक जनसभा को संबोधित किया था. वहां अमित शाह ने आप पर हमला बोलते हुए कहा, 'कोई झूठ बोलने की स्पर्धा होती तो केजरीवाल जी का नंबर पहला आता. मैंने अपनी जिंदगी में बहुत से चुनाव लड़े और लड़ाए हैं, लेकिन मैंने दिल्ली जैसी झूठ बोलने वाली सरकार कभी नहीं देखी.'
शाह ने आगे कहा, 'केजरीवाल ने कहा था कि हम यमुना जी को स्वच्छ कर देंगे. केजरीवाल जी, यमुना जी को स्वच्छ करने की तो बात छोड़िए इन्होंने तो दिल्ली के पानी को गंदा करने का काम किया है. केजरीवाल ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया सिर्फ झूठ फैलाया.'
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और गृहमंत्री अमित शाह आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी गड़बड़ी करने के लिए गहरी साजिश रच रहे हैं. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा चुनाव में हार से डर रही है और दिल्ली के माहौल को बिगाड़ना चाहती है.
Source : News Nation Bureau