Advertisment

अरविंद केजरीवाल ने जारी किया गारंटी कार्ड, 5 साल में इन 10 बातों की दी गारंटी

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी का 'केजरीवाल का गारंटी कार्ड' अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं की मौजूदगी में जारी कर दिया.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
अरविंद केजरीवाल ने जारी किया गारंटी कार्ड, 5 साल में इन 10 बातों की दी गारंटी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल ने जारी किया गारंटी कार्ड( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी का 'केजरीवाल का गारंटी कार्ड' अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं की मौजूदगी में जारी कर दिया. इस गारंटी कार्ड में पानी, ट्रांसपोर्ट और बिजली समेत दस अन्य मुद्दों को शामिल किया गया है. केजरीवाल गारंटी कार्ड में हर घर में पानी, प्रदूषण मुक्त शहर, महिला सुरक्षा, मुफ्त बिजली (200 यूनिट), भूमिगत केबल, अवैध कॉलोनियों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, जहां झुग्गी वहां घर, सार्वजनिक परिवाहन, शिक्षा, स्वच्छ दिल्ली और शौचालय संबंधी वादे किए गए हैं. खास बात यह है कि लोगों के भरोसे के लिए इस गारंटी कार्ड पर अरविंद ने साइन किए हैं. 

यह भी पढ़ेंः कीचड़ भरे रास्ते से जाएंगे सीएम योगी, ग्रामीणों ने विरोध के लिए लगाया 'स्वागत' का बोर्ड

अगले पांच साल के वादे
केजरीवाल ने गारंटी कार्ड जारी करते हुए कहा कि अगले पांच साल में दिल्ली की जनता को एकदम साफ और 24 घंटे पानी मिलेगा. उन्होंने कहा कि 20,000 लीटर मुफ्त पानी की सुविधा जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि जो बच्चा दिल्ली में जन्म लेगा उसे 12वीं तक की शिक्षा मुफ्त में मिलेगी. नये स्कूल खोले जाएंगे और व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा. स्वास्थ्य के मुद्दे पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के हर परिवार को मुफ्त और अच्छा इलाज हमारी गारंटी है. इस दिशा में भी हमारी सरकार ने काफी कदम उठाए हैं. मोहल्ला और पॉली क्लीनिक खोले जाएंगे. पूरी दिल्ली में ऐसी व्यवस्था बनाएंगे कि दिल्ली के किसी भी नागरिक को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले.

यह भी पढ़ेंः सावधान! गणतंत्र दिवस से पहले Delhi-NCR को दहलाने की ISI रच रही साजिश, बना रहे ये प्लान

घर-घर जाकर देंगे लेखा-जोखा
गौरतलब है कि आप 'केजरीवाल गारंटी कार्ड' के साथ डोर-टू-डोर कैंपेन करेगी और लोगों को दिल्‍ली सरकार के द्वारा पिछले पांच वर्षों में किए गए का काम का लेखा-जोखा देगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस कार्ड के साथ देश की राजधानी के 35 लाख घरों तक जाने और अपनी उपलब्धियां बताने का लक्ष्‍य रखा है. वहीं, सत्‍तारूढ़ पार्टी का पूरा घोषणापत्र 26 जनवरी के बाद आने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः IND Vs AUS 3rd ODI LIVE : भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं, रोहित और शिखर खेलेंगे | ScoreCard

गारंटी कार्ड के मुख्य मुद्दे
बिजली- 24 घंटे बिजली, तारों का जंजाल हटेगा, 200 यूनिट फ्री जारी रहेगी.
पानी- दिल्ली के हर घर में नल से पानी और 24 घंटे पानी शुद्ध साफ होगा और मुफ्त पानी जारी रहेगा
शिक्षा- दिल्ली में पैदा होने वाले हर बच्चे को ग्रेजुएशन तक शिक्षा की गारंटी.
स्वास्थ्य- दिल्ली के हर नागरिक को अच्छे से अच्छा मुफ्त इलाज.
यातायात व्यवस्था- 11 हज़ार बसें और 500 किमी से लंबी मेट्रो लाइन, महिलाओ के साथ-साथ स्टूडेंट्स को भी फ्री सफर की गारंटी.
प्रदूषण- प्रदूषण कम करने के लिए 2 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाएंगे, वैक्यूम क्लीनिंग करवाएंगे, यमुना को साफ किया जाएगा. 5 साल के अंत मे यमुना में डुबकी लगवा दूंगा
स्वच्छ्ता- पांच साल में दिल्ली चमका कर दिखा देंगे.
महिला सुरक्षा- महिलाओं की सुरक्षा के लिए जितने कैमरा और स्ट्रीट लाइट की ज़रूरत होगी वह करेंगे.
मोहल्ला मार्शल भी लगाए जाएंगे.
मूलभूत सुविधाएं- हर कच्ची कॉलोनी में मूलभूत सुविधाए देने की गारंटी.
झुग्गी की जगह घर- जो लोग झुगियों में रहते हैं, उनके लिए मकान बनवाएंगे.

Source : Mohit Bakshi

arvind kejriwal manifesto delhi assembly election 2020 Guarantee Card Promises
Advertisment
Advertisment
Advertisment