दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को संपन्न हुए मतदान में दिल्लीवासियों ने आम आदमी पार्टी (आप) को जबरदस्त तरीके से समर्थन दिया. सभी जाति, उम्र और आय वर्ग के मतदाताओं ने 'आप' के पक्ष में मतदान किया, लेकिन मुस्लिम समुदाय का वोटिंग पैटर्न जोरदार रहा. आईएएनएस-सीवोटर एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, मुस्लिम समुदाय के 60 फीसदी मतदाताओं ने 'आप' के पक्ष में मतदान किया जोकि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को समुदाय के मिले वोटों का तकरीबन दोगुना है.
सर्वेक्षण में दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से 11,839 मतदाताओं को शामिल किया गया. उनसे पूछे गए सवालों के आधार पर तैयार सर्वेक्षण के नतीजों के अनुसार, दिल्ली में 60 फीसदी मुस्लिम मतदाताओं ने 'आप' के पक्ष में मतदान किया जबकि समुदाय के 18.9 फीसदी मतदाताओं ने बीजेपी के पक्ष में और 14.5 फीसदी कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया.
यह भी पढ़ें: लगे रहो फिर केजरीवाल, दिल्ली चुनाव में मुफ्त सौगातों का 'आप' को लाभ
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान संपन्न हुआ. चुनाव के परिणाम मंगलवार को आएंगे. बता दें, Poll of Polls के अनुसार अरविंद केजरीवाल फिर से दिल्ली के सिंहासन पर विराजमान हो सकते हैं. जितने भी एजेंसी ने एग्जिट पोल जारी किया है, उसके अनुसार आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है. टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 44 सीट मिल रही है. वहीं बीजेपी को 26 सीटें मिल रही है. कांग्रेस का खाता एक बार फिर खुलते नजर नहीं आ रहा है.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल के साथ मीटिंग के बाद संजय सिंह ने EVM पर उठाए सवाल, बोले- कहां जा रही हैं ये ईवीएम
रिपब्लिक जन की बात के अनुसार आम आदमी पार्टी को 48-61 सीटें मिल रही हैं. वहीं बीजेपी को 09-21 सीटें मिल रही हैं. वहीं कांग्रेस 00-01 के बीच सिमटती नजर आ रही है. नेटा न्यूज एक्स के अनुसार आम आदमी पार्टी को 53-57 सीटें मिल रही हैं. वहीं बीजेपी को 11-17 सीटें मिल रही हैं. वहीं कांग्रेस 00-02 के बीच सिमटती नजर आ रही है. tv9 भारतवर्ष के अनुसार आम आदमी पार्टी को 54 सीटें मिल रही हैं. वहीं बीजेपी को 15 सीटें मिल रही हैं. वहीं कांग्रेस 01 के बीच सिमटती नजर आ रही है.
(IANS से इनपुट)
Source : News Nation Bureau