दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को अपना मैनीफेस्टो जारी कर दिया. कांग्रेस ने दिल्ली के जनता से लोकपाल से लेकर बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का वादा किया है. कांग्रेस ने दिल्ली की जनता से कई लोकलुभावन वादे किए हैं. कांग्रेस ने दिल्ली की जनता से वादा किया है कि उनसी सरकार बनने पर दिल्ली में लोकपाल कानून लाया जाएगा. वहीं बेरोजगारों को पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. कांग्रेस ने वादा किया है कि दिल्ली सरकार की सभी भर्तियों को 6 माह में पूरा कर लिया जाएगा. कांग्रेस ग्रेजुएट लड़कियों की शादी में 1.10 लाख रुपये का शगुन भी देगी.
मेनिफेस्टो की मुख्य बातें---------
1) लोकपाल एवं भागीदारी योजना
2) बेरोजगारी भत्ता-- ग्रेड्यूट को 5000 और पोस्टग्रेजुएट को 7500
3) औद्योगिक बिजली दर 6 रुपये/यूनिट
4) दिल्ली सरकार में रिक्तियों को 6 महीने में भरेंगे
5) छंटनी पर मुआवजा
6) सरकारी नॉकरियो में महिलाओ 33% आरक्षण
7) महिलाओं को साल में 1 बार निशुल्क स्वास्थ्य जांच
8) ग्रेजूएट लड़कियों की शादी में 1,10 000 का शगुन
9) 100 इंदिरा कैंटीन खोलेंगे जिन्हें महिलाये चलाएंगी जहां 15 रुपये में खाना
10) योजना के तहत 5 लाख परिवारों को 72 हज़ार देने की बात
Source : News Nation Bureau