पार्टी विरोध गतिविधियों के चलते कांग्रेस ने दिल्ली के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. पार्टी ने महाबल मिश्रा को पार्टी से निलंबित कर दिया है. दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में अपने दिग्गज नेता महाबल मिश्रा को सस्पेंड कर दिया है. पूर्व सांसद के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर यह कार्रवाई की गई है. शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह दिल्ली चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे. गौरतलब है कि महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा 13 जनवरी को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए थे. आम आदमी पार्टी ने उन्हें द्वारका से उम्मीदवार बनाया है. वह चुनाव में अपने बेटे के पक्ष में प्रचार कर रहे थे.
महाबल मिश्रा के बेटे इसी महीने आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. उसी के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि महाबल मिश्रा अपने बेटे के पक्ष में प्रचार करेंगे. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आने के बाद से ही महाबल बेटे के पक्ष में प्रचार कर रहे थे. महाबल मिश्रा को कांग्रेस का बड़ा नेता माना जाता है. वह पश्चिमी दिल्ली से सांसद भी रहे हैं. इसके अलावा वह द्वारका विधानसभा क्षेत्र से भी विधायक रहे हैं. महाबल मिश्रा 1997 में निगम पार्षद भी रह चुके हैं. वहीं उनके बेटे विनय मिश्रा यूथ कांग्रेस के नेता रहे हैं. विनय ने एमबीए तक पढ़ाई की है. वह 2013 में कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़े थे.
Source : News Nation Bureau