Advertisment

केरल चुनाव : धर्मादम सीट पर माकपा का कब्जा, 2016 में पिनरई विजयन ने दिलाई जीत

केरल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए सियासी घमासान मचा हुआ है. केरल की 140 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके बाद 2 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Dharmadam Seat

केरल चुनाव :धर्मादम सीट पर माकपा का कब्जा, 2016 में पिनरई विजयन जीते( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केरल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए सियासी घमासान मचा हुआ है. केरल की 140 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके बाद 2 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ साथ प्रचार अभियान भी जोरों पर हैं. धर्मादम विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लेकर राजनीति चरम पर है. धर्मादम विधानसभा सीट केरल के 140 राज्य विधानसभा निर्वाचन सीटों में से एक है, जो कन्नूर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस सीट पर फिलहाल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का कब्जा है. इस सीट ने मौजूदा वक्त में पूरे राज्य का नेतृत्व किया है. पिछले चुनाव में यहां से पिनरई विजयन जीत कर आए थे, जो राज्य के मुख्यमंत्री बने.

यह भी पढ़ें: Assembly Election LIVE Updates : पुडुचेरी में निर्मला सीतारमण ने बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया

अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2016 में यह निर्वाचन क्षेत्र भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) द्वारा जीता गया था. माकपा ने यहां से पिनरई विजयन को उम्मीदवार बनाया था, जो चुनाव जीतने में कामयाब रहे. 2016 में पिनरई विजयन ने इस सीट पर कांग्रेस के मंबरम दिवाकरन को 36905 मतों के अंतर से हराया था. विजयन को 87,329 वोट मिले थे, जबकि मंबरम दिवाकरन के पक्ष में 50,424 वोट पड़े थे. वहीं 12,763 वोटों के साथ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मोहनन मन्नथरी तीसरे स्थान पर रहे थे.

इससे पहले 2011 के विधानसभा चुनाव में भी माकपा ने यहां से जीत हासिल की थी. माकपा ने केके नारायणन को अपना उम्मीदवार बनाया था, जिन्होंने 15,162 वोटों के अंदर से निर्दलीय उम्मीदवार मंबरम दिवाकरन को हराया था. केके नारायणन को 72,354 मतदाताओं ने वोट दिया था, जबकि मंबरम दिवाकरन के पक्ष में 57,192 वोट पड़े थे. वहीं 4,963 वोटों के साथ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सीपी संगीथा तीसरे स्थान पर रही थीं.

यह भी पढ़ें: मुकुल रॉय: ममता के साथ मिलकर बनाई थी TMC, बात बिगड़ी को BJP में हुए थे शामिल

धर्मादम विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो 2016 के चुनाव के अनुसार, यहां कुल 1,82,266 वोटर्स हैं. इनमें से 83,368 पुरुष मतदाता हैं तो 98,898 महिला मतदाता हैं. पिछली बार यहां कुल 84.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.

HIGHLIGHTS

  • धर्मादम सीट पर सियासी घमासान
  • 2016 में इस सीट पर माकपा का कब्जा
  • इस बार चुनावी जंग है काफी दिलचस्प
Pinarayi Vijayan Dharmadam Seat Dharmadam Vidhan Sabha Seat धर्मादम विधानसभा सीट धर्मादम सीट
Advertisment
Advertisment
Advertisment