Advertisment

दिग्विजय सिंह और उदित राज ने EVM पर खड़े किए ये सवाल

बिहार चुनाव और कई अन्य राज्यों के उपचुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने दावा किया किया कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) ‘टेम्पर प्रूफ’ नहीं है और उसके साथ चुनिंदा ढंग से छेड़छाड़ की गई है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
digvijay singh

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बिहार विधानसभा चुनाव और कई अन्य राज्यों के उपचुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को दावा किया किया कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) ‘टेम्पर प्रूफ’ नहीं है और उसके साथ चुनिंदा ढंग से छेड़छाड़ की गई है. कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज ने भी ईवीएम पर सवाल खड़ा किया और कहा कि जब उपग्रह को नियंत्रित किया जा सकता है तो फिर ईवीएम हैक क्यों नहीं की जा सकती.

दूसरी तरफ, कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने उदित राज का नाम लिए बगैर कहा कि ईवीएम पर सवाल खड़े करने का सिलसिला बंद होना चाहिए क्योंकि इसके साथ छेड़छाड़ का दावा अब तक वैज्ञानिक रूप से साबित नहीं हो सका है. मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा उप चुनावों में कांग्रेस की ज्यादातार सीटों पर हार के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘‘ईवीएम टैम्पर प्रूफ नहीं हैं और उनमें चुनिंदा ढंग से छेड़छाड़ की गई है. राज्य में कुछ ऐसी सीटें हैं, जो हम किसी भी परिस्थिति में नहीं हार सकते, लेकिन हमें वहां हजारों वोटों से हार मिली है.’’

उन्होंने कहा कि हम कल एक बैठक करेंगे और परिणामों का विश्लेषण करेंगे. उदित राज ने ट्वीट किया, जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपग्रह की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है, तो ईवीएम हैक क्यों नहीं की जा सकती? कांग्रेस नेता ने यह सवाल भी किया कि अमेरिका में अगर ईवीएम से चुनाव होता तो क्या डोनाल्ड ट्रम्प हार सकते थे?

कांग्रेस सांसद कार्ति ने ट्वीट किया कि नतीजा चाहे कुछ भी हो, लेकिन अब ईवीएम को जिम्मेदार ठहराना बंद होना चाहिए. मेरे अनुभव के मुताबिक, ईवीएम की व्यवस्था मजबूत, उचित और भरोसेमंद है. यह राय मेरी हमेशा से रही है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की ओर से ईवीएम पर सवाल खड़े किए जाते हैं और खासकर चुनाव परिणाम के अपने अनुकूल नहीं होने पर ऐसा होता है. अब तक इस दावे को वैज्ञानिक रूप से साबित नहीं किया जा सका है.

Source : Bhasha

NDA CM Nitish Kumar Digvijay Singh Udit raj bihar election result 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment