समाजवादी पार्टी और परिवार में घमासान के बीच उत्तर प्रदेश में बिहार की तर्ज़ पर महागठबंधन बनाने की कवायद तेज़ हो गई है। कुछ ख़बरों के मुताबिक़ बीते बुधवार जद (यू) सांसद के. सी. त्यागी के आवास पर सपा नेता शिवपाल यादव और चुनावी रणनीतिकर प्रशांत किशोर की मुलाक़ात हुई। इसके बाद शिवपाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू यादव और रालोद नेता अजीत सिंह से फ़ोन पर बात की।
हांलाकि इस बाबत पूछे जाने पर शिवपाल ने कहा कि वह प्रशांत किशोर को जानते भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सपा की रजत जयंती समारोह का आमंत्रण देने के लिए के. सी. त्यागी, अजीत सिंह और शरद यादव से मिले थे।
देखें वीडियो: जब शिवपाल ने अखिलेश से छीना माइक और कहा, 'नहीं चलेगी गुंडई'
बता दें कि प्रशांत किशोर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के के लिए बैटिंग कर रहे हैं। भाजपा को लखनऊ की गद्दी से दूर रखने की रणनीति अगर उन्हें कामयाब करनी है, बिहार की ही तर्ज़ पर सेक्युलर पार्टियों का महागठबंधन महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें: खूब बिक रही है रामगोपाल यादव की 'लाल मिर्ची' और मोदी 'बम'
बिहार चुनाव में भी सपा महागठबंधन में शामिल हुई थी लेकिन कम सीटें मिलने की वजह से बाद में वो इससे बाहर हो गई थी। हाल में इस रहस्य से पर्दा उठा कि इस अलगाव पीछे रामगोपाल यादव का हाथ था।
Source : News Nation Bureau