थम नहीं रहा सीपी जोशी के बयान को लेकर विवाद, राहुल गांधी के बाद यहां से भी बड़ा झटका

कांग्रेसी नेता सीपी जोशी के विवादित वीडियो को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है. रिटर्निंग अफसर (RO) राजसमंद ने सीपी जोशी को नोटिस जारी किया है. RO ने 25 नवंबर 11 बजे तक जबाव मांगा है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
थम नहीं रहा सीपी जोशी के बयान को लेकर विवाद, राहुल गांधी के बाद यहां से भी बड़ा झटका

सीपी जोशी (फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेसी नेता सीपी जोशी के विवादित वीडियो को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है. रिटर्निंग अफसर (RO) राजसमंद ने सीपी जोशी को नोटिस जारी किया है. RO ने 25 नवंबर 11 बजे तक जबाव मांगा है. बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग से मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद सीपी जोशी को नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि सीपी जोशी ने कहा था, उमा भारती हिन्‍दुत्‍व की बात करती हैं, जबकि वह लोधी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिन्‍दुत्‍व की बात करते हैं. केवल ब्राह्मण हिन्‍दुत्‍व की बात नहीं करते हैं. अगर कोई धर्म के बारे में जानता है तो वह ब्राह्मण है.

सीपी जोशी के बयान पर राहुल गांधी ने कहा था, सीपी जोशी का बयान कांग्रेस के मूल्‍यों के खिलाफ है. पार्टी नेताओं को किसी की भी भावनाओं को आहत करने से बचना चाहिए. मुझे मालूम है कि सीपी जोशी को गलतियों का अहसास होगा. उन्‍हें अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए. इसके बाद उन्‍होंने माफी भी मांगी थी.

माफी मांगने संबंधी बात पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, अगर माफी मांगनी है तो राम को काल्पनिक कहने पर माफी मांगें. अमेरिकी अधिकारियों के सामने हिन्दू धर्म को आतंकवाद से जोड़ने की बात पर माफी मांगें. नहीं तो आपका हिंदुत्व और ब्रह्मत्व ढोंग है.

Rahul Gandhi news rajsthan news Rajsthan Election Rajsthan Assembly Election CP Joshi Disputed remark Rajsthan News update
Advertisment
Advertisment
Advertisment