Advertisment

गुजरात चुनाव: EC ने खारिज किया EVM में छेड़छाड़ का मामला, कहा-ब्लूटूथ से नहीं जुड़ सकती मशीन

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में छेड़छाड़ के मामले को सिरे से खारिज कर दिया है। चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम के साथ ब्लू टूथ को जोड़े जाने के मामले में कोई सच्चाई नहीं है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
गुजरात चुनाव: EC ने खारिज किया EVM में छेड़छाड़ का मामला, कहा-ब्लूटूथ से नहीं जुड़ सकती मशीन

EC ने खारिज किया EVM में छेड़छाड़ का मामला (फाइल फोटो)

Advertisment

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में छेड़छाड़ के मामले को सिरे से खारिज कर दिया।

चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम के साथ ब्लूटूथ को जोड़े जाने के मामले में कोई सच्चाई नहीं है।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने ईवीएम में खराबी और छेड़छाड़ की शिकायत की थी, जिसके बाद आयोग ने अधिकारियों को मामले की जांच के आदेश दिए थे।

आयोग ने कहा, 'ईवीएम और ब्लूटूथ में कोई कनेक्शन नहीं है। ईवीएम में ऐसा कोई रिसेप्टर नहीं होता है और नहीं कोई वायरिंग होती है। ऐसी खबरें बकवास हैं।'

आयोग ने बताया कि ईवीएम में कोई रिसेप्टर नहीं लगा होता है, जिसकी वजह से उसे किसी बाहरी डिवाइस से जोड़ा नहीं जा सकता।

कांग्रेस ने लगाया EVM से छेड़छाड़ का आरोप, EC ने दिए जांच के आदेश

मोढवाडिया ने पोरबंदर के मुस्लिम बहुल इलाके में तीन वोटिंग बूथों पर ईवीएम से छेड़छाड़ और उसे ब्लूटूथ तकनीक के जरिए बाहर से नियंत्रित करने का आरोप लगाया था।

पोरबंदर से कांग्रेस के उम्मीदवार मोढवाडिया ने कहा, 'हमने देखा कि मुस्लिम बहुत इलाके मेमनवाड़ा में ईवीएम ब्लूटूथ के जरिए बाहर किसी फोन के संपर्क में था। मोढवाडिया ने दावा किया कि जब हमने वहां पर फोन का ब्लूटूथ ऑन किया तो वहां पर ईको 105 नाम का कोई डिवाइस दिखाई दे रहा था।'

मोढवाडिया ने कहा कि, 'ईवीएम में लगे चिप को ब्लूटूथ प्रोग्रामिंग के जरिए बाहरी डिवाइस से जोड़ा जा सकता है। इससे संभव है कि ईवीएम में छेड़छाड़ कर वोटिंग को प्रभावित किया जा सके।'

देर शाम चुनाव खत्म होने के बाद आयोग ने साफ कर दिया कि ईवीएम को ब्लूटूथ से जोड़कर छेड़छाड़ किए जाने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।

पहले चरण में 68 फीसदी हुआ मतदान

राज्य विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद चुनाव आयोग ने मतदान फीसदी की जानकारी दी।

गुजरात चुनाव आयोग के उप-आयुक्त उमेश सिन्हा ने बताया कि कुल 19 जिलों की 89 सीटों के लिए शाम पांच बजे तक 68 फीसदी मतदान हुआ है। सिन्हा ने कहा इन आंकड़ों में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि अभी भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं।

ईवीएम छेड़छाड़ पर आरोप-प्रत्यारोप

इस बीच ईवीएम में छेड़छाड़ को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज हो गई है।

गुजरात बीजेपी के प्रभारी और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ईवीएम में छेड़छाड़ के कांग्रेस के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अभी से हार की तैयारी का बहाना बनाना शुरू कर दिया है।

राहुल का पीएम पर निशाना, कहा- भाषणों से 'विकास' गायब

ईवीएम में छेड़छाड़ के आरोप को खारिज करते हुए जेटली ने कहा, 'यह बेबुनियाद बयान है। जब इस तरह के बयान दिए जाते हैं तब मैं यह कह सकता हूं कि यह आने वाली हार की तैयारी है।'

उन्होंने कहा कि पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है और हम चुनाव आयोग के साथ मतदाताओं और अधिकारियों के बेहद आभारी हैं। जेटली ने कहा, 'मैं दावे से कह सकता हूं कि जैसी रिपोर्ट आ रही हैं, उसके आधार पर बीजेपी भारी जीत दर्ज करने जा रही है।'

गुजरात चुनाव: पहले चरण में 68% हुई वोटिंग, शांतिपूर्ण रहा मतदान

HIGHLIGHTS

  • चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में छेड़छाड़ के मामले को सिरे से खारिज कर दिया है
  • राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम के साथ ब्लू टूथ को जोड़े जाने के मामले में कोई सच्चाई नहीं है

Source : News Nation Bureau

election-commission-of-india EC Gujarat assembly elections EVM Tampering EVM Tampering With Bluetooth
Advertisment
Advertisment