Election Commission : वसुंधरा राजे के गढ़ में कमल के निशान पर पोता सफेद रंग

चुनाव आयोग ने प्रदेश की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे के चुनाव क्षेत्र में घरों में बने कमल के चिह्न हो हटाना शुरू कर दिया है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Election Commission : वसुंधरा राजे के गढ़ में कमल के निशान पर पोता सफेद रंग

प्रतीकात्‍मक फोटो

Advertisment

राजस्‍थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग सख्‍त हो गया है. आयोग की नजर हर उस चीज पर है जिससे मतदाताआें को गलत तरीके से प्रभावित होने का शक हो. इसी के चलते चुनाव आयोग ने प्रदेश की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे के चुनाव क्षेत्र में घरों में बने कमल के चिह्न हो हटाना शुरू कर दिया है. कमल का फूल भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिह्न है.

और पढ़ें : Elections 2018: आपकी दीवार पर प्रत्‍याशी नहीं लिख सकते चुनावी विज्ञापन, एक शिकायत पर रद्द हो जाएगी उम्‍मीदवारी

एसडीएम ने दी जानकारी
इलाके के एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग को घरों के बाहर कमल का फूल लगाने की शिकायत मिली थी. इसके बाद शहर के करिब आधा दर्जन मोहल्लों में लगे कमल के फूल पर निर्वाचन विभाग ने सफेद रंग करवा दिया है. हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं लग पाया है कि ये कमल के फूल के निशान किस ने बनाए थे.
एसडीएम ने बताया कि बिना चुनाव आयोग की इजाजत के किसी भी पार्टी का चुनाव
चिह्न लगाना आचार संहिता का उलंघन माना जाएगा.

Source : News Nation Bureau

election commission assembly-elections rajasthan lotus constituency Chief Minister Vasundhara Raje
Advertisment
Advertisment
Advertisment