Poll of Exit Polls: हरियाणा में फिर बन रही है BJP की सरकार, कांग्रेस नहीं दूर-दूर तक

हरियाणा में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है. कांग्रेस, बीजेपी और इनेलो के बीच

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Poll of Exit Polls: हरियाणा में फिर बन रही है BJP की सरकार, कांग्रेस नहीं दूर-दूर तक

हरियाणा एग्जिट पोल( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

हरियाणा में विधानसभा चुनाव सोमवार को संपन्न हो गया है. शाम 6 बजे मतदान को बंद कर दिया गया. 6 बजे 60 प्रतिशत मतदान हुआ. इस बार किसकी बनेगी सरकार आपको महा एग्जिट पोल के माध्यम से बता रहे हैं. हरियाणा में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है. Poll of Exit Polls में Times Now ने बीजेपी को 71 और कांग्रेस को 11 सीट मिल रही है. वहीं रिपब्लिक जन की बात में बीजेपी को 52-62 के बीच और कांग्रेस को सीटें मिलती नजर आ रही हैं. कांग्रेस, बीजेपी और इनेलो के बीच. 2014 के चुनाव में बीजेपी को 47 सीट मिली थी, वहीं कांग्रेस को 15 सीट. इनेलो को 19 सीट, HJCBL को 2 सीट, वहीं अन्य को 7 सीटें मिली थीं. हरियाणा में इस बार भी बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती नजर आ रही है. 

Republic TV-Jan Ki Baat

BJP: 52-63, Congress: 15-19, JJP: 5-9, INLD: 0-1, Others: 7-9 सीटें मिल रही है. 

Times Now Exit Poll

बीजेपी- 71, कांग्रेस- 11 और अन्य को 8 सीट

NDTV के Poll of Exit Polls

हरियाणा में बीजेपी- 66 सीट, कांग्रेस को केवल 14 सीट मिल रही है. 

ABP Exit Poll

बीजेपी 72, कांग्रेस 8, अन्य को 10 सीट मिल रही है. 

News 18

बीजेपी 75, कांग्रेस 10, अन्य को 2, अन्य को 3 सीट मिल रही है. 

न्यूज नेशन एग्जिट पोल में हरियाणा में बीजेपी की सरकार बन रही है. पूरे राज्य में मतदान शांतिपूर्ण रूप से हुआ. कहीं कोई अप्रिय घटना सुनने को नहीं मिला. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने वोट डालने के बाद कहा कि पूरे राज्य में शांति से मतदान जारी है. कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां पहले से हार चुकी हैं और लड़ाई का मैदान छोड़ चुकी हैं. अब उनके दावों में कोई दम नहीं. सीएम खट्टर अपने घर से पोलिंग बूथ तक साइकिल से गए थे.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Haryana exit poll Manohar Lal Khattar Haryana Assembly Elections 2019 News Nation Exit Poll
Advertisment
Advertisment
Advertisment